भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी के कस्बा बवानीखेड़ा की सुंदर ब्रांच नहर में पानी की मांग को लेकर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है. बुधवार को धरने पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी अपना समर्थन देने पहुंचे. उन्होंने सरकार से किसानों की मांग अनुसार नहर में जल्द पानी छोड़े जाने की मांग की.
कांग्रेस पार्टी का पूर्ण समर्थन किसानों को देकर कांग्रेस पार्टी कार्यकाल में पर्याप्त नहरी पानी देने की बात कही. किसानों के धरने को समर्थन देने पहुंचे पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने कहा कि किसान आज सरकार की कार्यनीति से परेशान होकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है. उन्होंने कहा कि किसान नहरी पानी की मांग कर रहे है. लेकिन किसानों की इस मांग को लेकर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही, प्रशासन की तरफ से कोरे आश्वासन दिए जा रहे हैं.
हल्के में पानी की किल्लत बनी हुई है. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओ पर सरकार भी वादाखिलाफी कर किसानों के आपसी भाईचारे को कमजोर करने के प्रयास में है. किसानों ने मुख्यमंत्री से भी इस सिलसिले में मुलाकात की. लेकिन आश्वाशन के बावजूद भी सुंदर ब्रांच नहर में पानी नही छोड़ा गया. 8 वर्ष पश्चात भी टेल तक पानी नही पहुच पाया. जिसके कारण से किसानो को पानी किल्लत समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व सीपीएस ने कहा कि सरकार जल्द किसानों की मांग को लागू करे. वरना किसान बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.