हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नहरी पानी के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों को कांग्रेस का समर्थन, आंदोलन की दी चेतावनी

भिवानी में सुंदर ब्रांच नहर पानी की मांग को लेकर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है. बुधवार को धरना दे रहे किसानों का समर्थन करने कांग्रेस पार्टी के पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी भी पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 1, 2023, 11:00 PM IST

भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी के कस्बा बवानीखेड़ा की सुंदर ब्रांच नहर में पानी की मांग को लेकर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है. बुधवार को धरने पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी अपना समर्थन देने पहुंचे. उन्होंने सरकार से किसानों की मांग अनुसार नहर में जल्द पानी छोड़े जाने की मांग की.

कांग्रेस पार्टी का पूर्ण समर्थन किसानों को देकर कांग्रेस पार्टी कार्यकाल में पर्याप्त नहरी पानी देने की बात कही. किसानों के धरने को समर्थन देने पहुंचे पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने कहा कि किसान आज सरकार की कार्यनीति से परेशान होकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है. उन्होंने कहा कि किसान नहरी पानी की मांग कर रहे है. लेकिन किसानों की इस मांग को लेकर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही, प्रशासन की तरफ से कोरे आश्वासन दिए जा रहे हैं.

हल्के में पानी की किल्लत बनी हुई है. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओ पर सरकार भी वादाखिलाफी कर किसानों के आपसी भाईचारे को कमजोर करने के प्रयास में है. किसानों ने मुख्यमंत्री से भी इस सिलसिले में मुलाकात की. लेकिन आश्वाशन के बावजूद भी सुंदर ब्रांच नहर में पानी नही छोड़ा गया. 8 वर्ष पश्चात भी टेल तक पानी नही पहुच पाया. जिसके कारण से किसानो को पानी किल्लत समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व सीपीएस ने कहा कि सरकार जल्द किसानों की मांग को लागू करे. वरना किसान बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

वहीं किसानों ने बताया कि कुछ दिन पहले क्षेत्र में दौरे पर आए भाजपा पार्टी के एक नेता का विरोध किए जाने पर सुंदर ब्रांच नहर का पानी कम कर दिया गया. ताकि किसान परेशान हो. लेकिन किसान अब पानी के लिए लड़ाई लडऩे के लिए संघर्षशील है. वह अपना हक लेकर रहेंगे, चाहे कितना भी कठोर संघर्ष क्यों ना करना पड़े. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान प्रशासनिक अधिकारियो में उनकी मांगनुसार पानी का आश्वाशन दिया. परन्तु मंत्री दौरे के साथ ही पानी कम कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में ई टेंडरिंग पर बवाल: पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे सरपंचों ने किया पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मंगलवार को भी अधिकारियों ने उन्हें केवल कोरा आश्वाशन ही दिया गया था. गौरतलब है कि बवानीखेड़ा में नहरी पानी के लिए संघर्ष कर रहे किसानों को अब तक आश्वाशनों के बावजूद भी पानी नहीं मिल सका. जिसके कारण से किसान रोष में है. उनकी फसलें सिंचाई से वंचित होने के कारण से किसान चिंतित और नुकसान के डर में है. प्रसासन से वह नहरी पानी की लगातार मांग कर रहे हं., लेकिन अभी तक नहरी पानी नहीं दिया गया है. किसानों की मांग का क्या हाल निकलता है यह देखना होगा.

ये भी पढ़ें:जुनैद नासिर हत्याकांड को लेकर कैथल में हुई महापंचायत, आरोपी कालू के घर पुलिस रेड का किया विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details