भिवानी: जिला के तोशाम क्षेत्र मे नहरों और माइनरों में सीमेंट की पाइप लाइन बिछाने के विरोध में 24 अगस्त को आलमपुर-दुल्हेड़ी मार्ग पर ढ़ाणीमाहू माइनर पर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. सीमेंट की पाइप लाइन बिछाने का विरोध करते हुए आधा दर्जन गांव के लोग आलमपुर दुल्हेड़ी मार्ग पर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं.
धरने की अध्यक्षता करते हुए नरेश कुमार ने कहा कि नहरों में डाली जा रही सीमेंट पाइप लाइन का विरोध करना है. क्योंकि पाइप लाइन डाले जाने के बाद भूमिगत जल का रिसाव बंद हो जाएगा और नहरों के पास बने ट्यूबवेल का पानी खारा हो जाएगा, जिसके कारण हमारे क्षेत्र में 1960 के दशक के हालात पैदा हो जाएंगे. जमीन का पानी खारा होने के बाद फसल पैदावार घट जाएगी और किसान बुरी तरह से बर्बाद हो जाएगा.
नहर में सीमेंट की पाइप लाइन जुड़ने के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन बता दें कि इस धरने में संडवा, सरल, थिलोड़, लक्ष्मणपुरा, खरकड़ी माखवान और सोहान, पटौदी समेत दर्जनों गांव के सैंकड़ों लोग पहुंचे और किसानों को अपना समर्थन दिया. पिछले 12 दिनों से धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि माइनर के साथ-साथ किसानों ने टयूबवेल लगाकर अपने घर बनाए हुए हैं और वहां अपने परिवार व मवेशियों के साथ रहते हैं.
ये भी पढ़ें- बिन बैंड बाजा बारात, कैसे चलेगा इनका घर ?
माइनर के पास ट्यूबवेल होने के कारण पानी मीठा है. इस पानी से वो अपना और अपने मवेशियों को पिलाकर गुजारा कर रहे हैं. यदि माइनर में सीमेंट की पाइप लाइन डाली जाती है तो इसके आसपास लगे ट्यूबवेलों का पानी पूरी तरह से खराब हो जाएगा और माइनर के आसपास निवास कर रहे लोगों का वहां रहना मुश्किल हो जाएगा.