भिवानीः पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. मॉनसून की इस बारिश से ना केवल आमजन बल्कि किसानों की फसलों को भी काफी फायदा हो रहा है. किसानों का कहना है कि बारिश से उनकी खेती अच्छी होने की संभावना है. किसानों की मानें तो इस बारिश के पानी से जमीनी जल स्तर भी ऊंचा उठा है.
भिवानीः किसानों के लिए वरदान साबित हुई मॉनसून की बारिश, खिल उठे धरतीपुत्र के चेहरे - भिवानी
भिवानी के किसानों को अब ट्यूबवेल चलाने की भी जरूरत नहीं पड़ रही है. किसानों को इस बार बंपर फसल की उम्मीद है.
भिवानी के किसान खुश
किसानों को काफी उम्मीदें हैं कि बारिश से उन्हें काफी फायदा होगा क्योंकि मौसम खरीफ फसल का है तो ऐसे में किसानों की धान की फसल को बारिश का पानी मिलने से फसल भी अच्छी होगी. वहीं बारिश से किसानों का ट्यूबवेल का खर्चा भी बच रहा है. इसके साथ-साथ उनका बिजली का खर्च भी बच रहा है.