हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में किसानों की महापंचायत: कृषि मंत्री के बहिष्कार का किया फैसला, बोले- माफी मांगने के अलावा कोई चारा नहीं - संयुक्त किसान मोर्चा

Farmers Mahapanchayat in Bhiwani: रविवार को भिवानी में किसान संगठनों और सर्वखाप ने मिलकर महापंचायत का आयोजन किया. कृषि मंत्री जेपी दलाल के विवादित बयान के विरोध में ये महापंचायत की गई. जिसमें कृषि मंत्री के सामाजिक और राजनीतिक बहिष्कार का फैसला किया गया.

Farmers Mahapanchayat in Bhiwani
भिवानी में किसानों की महापंचायत

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 10, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 2:25 PM IST

भिवानी में किसानों की महापंचायत

भिवानी: रविवार को गिगनाऊ गांव भिवानी में किसानों ने महापंचायत का आयोजन किया. कृषि मंत्री जेपी दलाल के विवादित बयान के खिलाफ सर्वखाप एकजुट हुई. इस महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा ने भी हिस्सा लिया. महापंचायत में फैसला किया गया कि कृषि मंत्री जेपी दलाल का सामाजिक और राजनीतिक बायकॉट किया जाएगा.

भिवानी में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसान नेताओं को लेकर विवादित बयान दिया था. कृषि मंत्री कहा था कि इनकी घर में कोई नहीं सुनता और बाहर इन्होंने किसानों का ठेका उठाया हुआ है. कृषि मंत्री ने कहा था कि मैं इन्हें अच्छे से जानता हूं. किसी की बहू भाग रही है, किसी की बेटी भाग रही है और ये लोग किसानों के हितैषी बने फिरते हैं. इस बयान के बाद से किसानों में रोष है. वो जगह-जगह कृषि मंत्री के इस बयान का विरोध कर रहे हैं.

खाप पदाधिकारियों ने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि ये कोई राजनीतिक पंचायत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि गलती करने वाले के पास एक ही चारा है कि वो खाप पंचायतों से सार्वजनिक रूप से माफी मांग लें. नहीं तो एसकेएम और खापों के द्वारा लिए गया फैसला अडिग रहेगा. सर्व जातीय श्योराण खाप 84 के प्रधान कर्मबीर फरटिया ने कहा कि कृषि मंत्री के बयान को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री का सामाजिक और राजनीतिक बायकॉट करने का फैसला किया गया है. पंचायत के फैसले के अनुसार एसकेएम के तहत आने वाले सभी 16 संगठनों द्वारा कृषि मंत्री के किसी भी राजकीय कार्यक्रम का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा. इस महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और एसकेएम के वरिष्ठ किसान नेता राकेश टिकैत, सर्व जातीय श्योराण खाप 84 के प्रधान कर्मबीर फरटिया, भाकियू युवा प्रदेशाध्यक्ष रवि आजाद के साथ कई किसान नेता मौजूद रहे.

भिवानी में किसान संगठनों और सर्वखाप ने मिलकर महापंचायत का आयोजन किया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के कृषि मंत्री के विवादित बयान पर खाप समेत विपक्ष के नेताओं का पलटवार, बोले- तुरंत माफी मांगे जेपी दलाल

ये भी पढ़ें- किसानों पर विवादित बयान देकर घिरे हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दी सफाई, कहा- बदनाम करने की रची जा रही साजिश

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दी विवादित बयान पर सफाई, बोले- मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया जो किसान विरोधी हो

Last Updated : Dec 10, 2023, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details