भिवानी: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने अपनी आवाज के तेज करने के लिए देश के सभी टोल प्लाजा को फ्री करने का फैसला लिया है. किसानों ने ये टोल प्लाजा 27 दिसंबर तक फ्री करने का निर्णय लिया है. भिवानी के कितलाना गांव में किसानों ने टोल प्लाजा को फ्री कर दिया.
आज सुबह से ही किसानों ने यहां के टोल पर कब्जा करते हुए इसे टोल मुक्त घोषित कर दिया. इस दौरान यहां से गुजरने वाले वाहनों को बगैर टोल दिए ही यहां से गुजरने दिया गया. टोल नाके पर नारेबाजी करते हुए किसानों ने कहा कि लंबे समय से किसानों को उनकी फसलों के भाव नहीं मिल रहे हैं.
ऐसे में नए कृषि कानून उनके हितों की रखवाली करने की बजाय उनके हितों के खिलाफ है. किसान नेता बंसीलाल ने कहा कि देश में आर्थिक असमानता बढ़ रही है और आज देश के किसानों की जमीन बैंकों के पास गिरवी रखी है. ऐसे में किसानों के आर्थिक हालात दिन भर दिन बुरे होते जा रहे हैं.