हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में किसानों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, बोले- हमारी लड़ाई सरकार से, प्रशासन को देंगे सहयोग - कितलाना टोल प्लाजा भिवानी

भिवानी प्रशासन की अपील के बाद किसानों ने कोरोना की वैक्सीन को लगवाना शुरू कर दिया है. किसानों ने कहा कि हमारी लड़ाई सरकार से है. महामारी से नहीं.

Farmers Corona vaccine Bhiwani
Farmers Corona vaccine Bhiwani

By

Published : May 22, 2021, 7:35 PM IST

भिवानी: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच अब किसान कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भी आगे आए हैं. जिला प्रशासन की पहल पर किसानों ने कोरोना वैक्सीन लगवानी शुरू कर दी है. किसानों ने कहा कि हमारी लड़ाई सरकार से है. वो इस महामारी से लड़ने के लिए प्रशासन की हर संभव मदद करेंगे.

बता दें कि पहले किसानों ने कोरोना वैक्सीन लगावाने और कोरोना टेस्ट करवाने से मना कर दिया था. लेकिन भिवानी प्रशासन ने जब किसानों को समझाया तो वो वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हो गए.

भिवानी प्रशासन ने किसानों के लिए लगाया स्पेशल कैंप

भिवानी प्रशासन ने कितलाना टोल पर बैठे किसानों के लिए स्पेशल कैंप लगाया. ये कैंप शिक्षा बोर्ड सचिव एवं महामारी में नियुक्त नोडल अधिकारी राजीव प्रसाद ने लगाया. राजीव प्रसाद ने बताया कि अब किसानों ने वैक्सीन के लिए बढ़-चढक़र भाग लिया है. उन्होंने किसानों से धरने पर मास्क लगाने व सोशल डिसटेंस की पालना करने की अपील की और कहा कि किसानों द्वारा वैक्सीन लगवाने पर गांवों के दूसरे लोगों में भी अच्छा संदेश जाएगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगने पर बुखार और सिर दर्द क्यों होता है? डॉक्टर से जानें कौन सी दवाई होती है असरदार

राजीव प्रसाद ने कहा कि सभी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएंगे, तभी हम अपने लक्ष्य में कामयाब होंगे और महामारी पर विजय पाएंगे. वहीं किसान नेता नरसिंह सांगवान ने बताया कि उनकी लड़ाई सरकार से है, प्रशासन से नहीं. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन तो हमारा खुद का बचाव है. सांगवान ने कहा कि वो महामारी से बचाव के लिए जिला प्रशासन की हर संभव मदद करेंगे. किसान नेता ने कहा कि वो महामारी से बचाव के सभी तरीके अपनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details