हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में लगातार हो रही बारिश से किसानों के खिले चेहरे - भिवानी बारिश किसान खुश

भिवानी मे हो रही बारिश ने किसानों के कामों को आसान कर दिया है. लगातार हो रही बरसात से किसानों की धान, ज्वार और कपास की फसलों को काफी फायदा होगा. मौसम विभाग ने 2 अगस्त तक बरसात की संभावना जताई है.

farmers happy due to raining in bhiwani
farmers happy due to raining in bhiwani

By

Published : Jul 30, 2020, 7:33 PM IST

भिवानी: जिले में लगातार हो रही बारिश ने जहां मौसम को सुहाना बना दिया है तो वहीं किसानों पर ये बारिश सोना बनकर बरसा है. भिवानी में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. बारिश से पहले जो तापमान 40 डिग्री के पार होता था अब तापमान 30 डिग्री के गिर गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक 2 अगस्त तक भिवानी में झमाझम बारिश होगी. गुरुवार को भी भिवानी में बादल जमकर बरसे. करीब तीन घंटे की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं किसानों के चेहरे भी खिले. इस बारिश के बाद किसानों को पानी के लिए सिंचाई या ट्यूबवेल के लिए मेहनत नहीं करना पड़ेगा. इससे उनकी बिजली की भी बचत होगी.

भिवानी में लगातार हो रही बारिश से किसानों के खिले चेहरे, देखें वीडियो

किसानों का कहना है कि इन दिनों उन्होंने अपने खेतों में धान, ज्वार, बाजरे, कपास और चारे की फसल व सब्जियों की फसल बो रखी हैं. इस बारिश के बाद इन फसलों को काफी फायदा पहुंचेगा. किसानों ने बताया कि इस बारिश के बाद उन्हें अब खेतों में पानी देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि बारिश ने उनका काम काफी हल्का कर दिया है.

किसानों का कहना है कि बारिश की वजह से अब उन्हें ट्यूबवेल नहीं चलाने पड़ेंगे. उन्होंने कहा है कि इस बार अच्छी फसल होने की संभावनाएं हो रही है. वहीं भिवानी में आज हुई बारिश के चलते शहर के निचले स्थानों पर जलभराव देखने को भी मिला.

ये भी पढ़ें- कोरोनाः चंद पैसों के लिए मासूम बच्चों की जान को डाला खतरे में, अब कैमरे पर मानी गलती

ABOUT THE AUTHOR

...view details