भिवानी: शहर के सुरेंद्र सिंह पार्क में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों की महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष राकेश आर्य ने की. महापंचायत में तालु, धनाना, जताई, मुंढाल, बड़ेसरा, सुखपुरा, कुंगड़, घुसकानी और नीमड़ीवाली के सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया.
महापंचायत के बाद किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय पहुंचकर डीआरओ के जरिए उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. किसानों ने कहा कि कम बारिश होने और नहरों में भी कम पानी आने के कारण धान की फसल खराब हो रही है. ऐसे में सरकार से स्पेशल गिरदावरी करवाने की मांग की गई है.