हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में मांगों को लेकर किसानों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन - भिवानी किसान महापंचायत

भिवानी में भाकियू के बैनर तले किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसके बाद किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

farmers gave memorandum to Deputy Commissioner in Bhiwani
भिवानी में मांगों को लेकर किसानों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 19, 2020, 3:34 PM IST

भिवानी: शहर के सुरेंद्र सिंह पार्क में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों की महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष राकेश आर्य ने की. महापंचायत में तालु, धनाना, जताई, मुंढाल, बड़ेसरा, सुखपुरा, कुंगड़, घुसकानी और नीमड़ीवाली के सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया.

महापंचायत के बाद किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय पहुंचकर डीआरओ के जरिए उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. किसानों ने कहा कि कम बारिश होने और नहरों में भी कम पानी आने के कारण धान की फसल खराब हो रही है. ऐसे में सरकार से स्पेशल गिरदावरी करवाने की मांग की गई है.

ये भी पढ़िए:पानीपत में शामलात की जमीन को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, दो दर्जन लोग घायल

साथ ही नहरों की टेलो तक पानी पहुंचाने, बिजली कनेक्शन दिए जाने की भी मांग की गई. किसानों ने कहा कि खेत तक बिजली लाने के लिए उनकी ओर से प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, इसके बाद भी उनके खेत तक बिजली नहीं पहुंची है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगों पर गौर करें नहीं तो वो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details