हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों ने बनाई अंबाला से बड़े लेवल पर बहल रैली में सीएम के विरोध की रणनीति

सरकार का विरोध कर रहे किसान नेताओं ने कहा कि किसानों पर तीन कृषि विरोधी कानून थोपकर सरकार हमें बर्बाद करने पर तुली हुई है.

farmers-formulated-strategy-to-protest-against-cm-in-bahal-rally-at-a-level-higher-than-ambala
अंबाला से बड़े लेवल पर बहल रैली में सीएम के विरोध की रणनीति

By

Published : Dec 25, 2020, 5:29 PM IST

भिवानी: 27 दिसंबर को बहल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की रैली होने वाली है. इस रैली के विरोध के लिए किसान नेता जोगेंद्र तालु सहित अनेक किसानों ने शुक्रवार को जिला के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने इस दौरान किसानों को रैली में पहुंच मुख्यमंत्री की रैली का विरोध किए जाने का आह्वान किया.

किसान नेता जोगेंद्र तालु ने गांव मुंढाल, सुखपुरा, जताई, तालु, बडेसरा, मिताथल, घुसकानी आदि गांवों में किसान नेता जोगिंदर तालु ने दौरा किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अंबाला में मुख्यमंत्री का विरोध किया गया था, उससे भी बड़ा विरोध मुख्यमंत्री खट्टर का बहल रैली में किया जाएगा.

'सरकार किसानों को बर्बाद करने के लिए तुली है'

जोगेंद्र तालु ने कहा कि किसानों पर तीन कृषि विरोधी कानून थोपकर सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है. नए कृषि कानून से किसान आर्थिक रूप से बर्बाद हो जाएंगे.

ये पढ़ें-चुनाव प्रचार के लिए सोनीपत पहुंचे दीपेंद्र, कहा- बीजेपी से परेशान हुई जनता, इस बार कांग्रेस की होगी जीत

'सरकार कुंभीकरणी नींद सोई है'

उन्होंने कहा कि पूरे देश में कृषि कानूनों का जबरदस्त विरोध हो रहा है. पिछले एक माह से किसान कडक़ड़ाती ठंड में सडक़ों पर पर बैठे है, लेकिन सरकार कुंभीकरणी नींद सोई है. सरकार को किसानों के हितों की कतई चिंता नहीं. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार तीनों कृषि कानून रद्द नहीं कर देती, तब किसानों का धरना जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details