भिवानी: 27 दिसंबर को बहल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की रैली होने वाली है. इस रैली के विरोध के लिए किसान नेता जोगेंद्र तालु सहित अनेक किसानों ने शुक्रवार को जिला के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने इस दौरान किसानों को रैली में पहुंच मुख्यमंत्री की रैली का विरोध किए जाने का आह्वान किया.
किसान नेता जोगेंद्र तालु ने गांव मुंढाल, सुखपुरा, जताई, तालु, बडेसरा, मिताथल, घुसकानी आदि गांवों में किसान नेता जोगिंदर तालु ने दौरा किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अंबाला में मुख्यमंत्री का विरोध किया गया था, उससे भी बड़ा विरोध मुख्यमंत्री खट्टर का बहल रैली में किया जाएगा.
'सरकार किसानों को बर्बाद करने के लिए तुली है'