हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में पशु किसान क्रेडिट कार्ड की हुई शुरुआत, किसानों को ऐसे मिलेगा लाभ - farmers Cattle Credit Card bhiwani

हरियाणा प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने भिवानी में इस योजना का शुभारंभ किया और प्रदेश के 101 किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड भेंट किए. ये कार्ड किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर बनाया गया हैं.

farmers Cattle Credit Card started in Haryana
farmers Cattle Credit Card started in Haryana

By

Published : Dec 6, 2019, 9:24 PM IST

भिवानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है. किसानों की आय का एक बड़ा हिस्सा पशुपालन पर निर्भर करता है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हरियाणा प्रदेश में पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की गई.

जेपी दलाल ने किए 101 क्रेडिट कार्ड भेंट
हरियाणा प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने भिवानी में इस योजना का शुभारंभ किया और प्रदेश के 101 किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड भेंट किए. कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि फसल से आय के अलावा पशुपालन दूसरा मुख्य आय का साधन है.

हरियाणा में पशु किसान क्रेडिट कार्ड की हुई शुरुआत, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हैदराबाद एनकाउंटर पर फरीदाबाद की महिलाओं की प्रतिक्रिया, बोलीं- दिशा को मिला न्याय

इन किसानों के लिए लाभदायी होगा क्रेडिट कार्ड
इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड का शुभारंभ किया है. जिन किसानों के पास अपनी जमीन नहीं है, जो पशुपालन पर निर्भर है, उनके लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड लाभदायी साबित होगा. ये कार्ड किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर बनाया गया हैं.

इसके तहत पशु पालने वाले किसान अपने पशुओं की संख्या उनकी नस्ल और उनके दूध देने की क्षमता के आधार पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं, जो 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध होंगे, जिनमें तीन प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है.

बगैर गारंटी दिया जाएगा केसीसी
ये कार्ड बगैर गारंटी के पशुपालकों के लिए बनाया जाएगा. इसमें प्रथम चरण में 10 हजार केसीसी एक माह में बनाए जाएंगे. इसके साथ ही भिवानी जिला से संबंधित 500 के लगभग किसानों की कृषि बीमा मामलों का निपटान भी किया गया है.

इस योजना की लाभार्थी पशुपालक सुनीता ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के बाद बताया कि इस कार्ड के बनने के बाद अब वो अपने दुधारू पशुओं के खल, बिनौले, चारा, उनके रहने के स्थान और स्वास्थ्य का भली प्रकार से ख्याल रख पाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details