भिवानी: भिवानी अनाज मंडी में बाजरा की खरीद नहीं होने से गुस्साए सैकड़ों किसानों ने लोहारू मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम लगने की सूचना मिलते ही थाना एसएचओ पुलिस सहित मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाया. जिसके बाद किसानों ने जाम खोला, लेकिन इस बीच रास्ते पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
बता दें कि हरियाणा सरकार ने किसानों को सुविधा देने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ही उनकी बाजरे की खरीद करने का प्रावधान किया है, लेकिन पिछले कई दिनों से सही तरीके से बाजरे की खरीदना नहीं होने के कारण किसानों को भारी मुश्किलों का सामना कर रहा है. जिससे तंग आकर भिवानी में किसानों ने रोड जाम किया.