हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बाजरा खरीद नहीं होने से गुस्साए किसानों ने लोहारू मार्ग किया जाम - किसान प्रदर्शन भिवानी

बाजरा खरीद नहीं होने से गुस्साए किसानों ने भिवानी में रोड जाम किया. किसानों ने कहा कि एक तरफ तो सरकार एक-एक दाना खरीदने का झूठा प्रचार कर रही है और दूसरी तरफ उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है.

farmers blocked loharu road due to delay in millet purchase
बाजरा खरीद नहीं होने से गुस्साए किसानों ने लोहारू मार्ग किया जाम

By

Published : Nov 18, 2020, 7:53 AM IST

भिवानी: भिवानी अनाज मंडी में बाजरा की खरीद नहीं होने से गुस्साए सैकड़ों किसानों ने लोहारू मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम लगने की सूचना मिलते ही थाना एसएचओ पुलिस सहित मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाया. जिसके बाद किसानों ने जाम खोला, लेकिन इस बीच रास्ते पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

बता दें कि हरियाणा सरकार ने किसानों को सुविधा देने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ही उनकी बाजरे की खरीद करने का प्रावधान किया है, लेकिन पिछले कई दिनों से सही तरीके से बाजरे की खरीदना नहीं होने के कारण किसानों को भारी मुश्किलों का सामना कर रहा है. जिससे तंग आकर भिवानी में किसानों ने रोड जाम किया.

बाजरा खरीद नहीं होने से गुस्साए किसानों ने लोहारू मार्ग किया जाम

ये भी पढ़िए:सांसद बृजेंद्र सिंह ने ली बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक, बोले- कार्यकर्ता पार्टी की ताकत

रोड जाम करने वाले किसानों ने कहा कि एक तरफ तो सरकार एक-एक दाना खरीदने का झूठा प्रचार कर रही है और दूसरी तरफ उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है. उनका कहना था कि अगर सरकार ने उनकी खरीद समय पर नहीं की तो वो धरना देने को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details