हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में किसानों और व्यापारियों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, कृषि अध्यादेश का विरोध

भिवानी में किसानों और व्यापारी संगठनों ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर कृषि अध्यादेश के खिलाफ रोष जताया. साथ ही अध्यादेश रद्द होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी भी दी.

farmers and businessman tractor rally protest in bhiwani against farmer ordinance
भिवानी में किसानों और व्यापारियों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

By

Published : Jul 20, 2020, 4:20 PM IST

भिवानी: किसान और व्यापारी केंद्र सरकार की ओर लाए गए कृषि अध्यादेश का लगातार विरोध कर रहे हैं. सोमवार को कृषि अध्यादेश के खिलाफ प्रदेश भर के किसानों और व्यापारियों ने सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में भिवानी में भी किसानों और व्यापारियों ने अध्यादेश के खिलाफ एकजुट होकर हल्ला बोला.

भिवानी में किसानों और व्यापारी संगठनों ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर रोष जताया और अध्यादेश रद्द होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही. किसानों और व्यापारियों ने अनाज मंडी से लघु सचिवालय तक ट्रैक्टर रैली निकाली. जिसके बाद अध्यादेश रद्द करने की मांग को लेकर उपायुक्त के जरिए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

भिवानी में किसानों और व्यापारियों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, कृषि अध्यादेश का विरोध

भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान राकेश आर्य ने कहा कि नया अध्यादेश किसान विरोधी है, क्योंकि इस अध्यादेश में किसानों की फसलें कौन खरीदेगा? किस भाव खरीदेगा और पैसे कौन और कब देगा इसका कोई उल्लेख नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर ये अध्यादेश कानून बन जाता है तो देश का किसान बर्बाद हो जाएगा. राकेश आर्य ने चेतावनी दी कि वो इस अध्यादेश को खत्म करवाने के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं.

ये भी पढ़िए:कैथल: MSP, डीजल समेत कई मांगों को लेकर बीकेयू ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

वहीं नई अनाज मंडी प्रधान रामनिवास गुप्ता ने कहा कि सरकार नई-नई अनाज मंडी बनाने की बात कह रही है. अगर ये अध्यादेश लागू हुआ तो लाखों व्यापारी बर्बाद हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि ये अध्यादेश किसान और व्यापारी दोनों का विरोधी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details