भिवानी: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र में आत्मा स्कीम के तहत किसान-वैज्ञानिक संवाद का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि उप निदेशक डॉ आत्मा राम गोदारा ने की. इस दौरान किसान क्लब के प्रधान सुरेश कुमार और सदस्य भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में जिला के विभिन्न गांवों से सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. संवाद कार्यक्रम में कृषि विभाग के उप निदेशक आत्माराम गोदारा ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल दोबारा खोलने के बारे में, प्राकृतिक खेती, बाजरा भावान्तर भरपाई योजना, मेरा पानी-मेरी विरासत एवं क्रॉप वेरिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्लेम के लिए अपनी फसल का बीमा जरूर करवाना चाहिए. उन्होंने किसानों के समक्ष बीमा क्लेम में आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में भी जानकारी दी. कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ. मुरारी लाल ने बागवानी एवं सब्जी उत्पादन की विधि एवं विपणन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कीट वैज्ञानिक डॉ. मीनू ने कीटों के बारे में व मृदा वैज्ञानिक डॉ. ममता फोगाट ने मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनाए रखने के बारे किसानों को जानकारी दी.