भिवानी: पीएम मोदी ने रविवार को 69वीं बार मन की बात की. इस मन की बात में खास बात ये थी कि उन्होंने किसान, स्वतंतत्रा सेनानी और काहानीकार का जिक्र किया. उनके मन की बात में किसान ज्यादातर छाया रहा. पीएम के मन की बात कार्यक्रम को भिवानी के लोगों ने बड़े मन से सुना.
पीएम मोदी ने सोनीपत के किसानों का जिक्र किया
बता दें कि, पीएम मोदी ने मन की बात में सोनीपत के किसानों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सोनीपत जिले के किसानों ने साल 2014 में एपीएमसी दायरे से बाहर किए जाने के बाद उत्पादक समूह बनाकर स्वीट कोर्न और बेबी कोर्न का उत्पादन कर दिल्ली के आजादपुर मंडी में बेचा. जिसे बेचकर किसानों ने प्रति एकड़ 10 से 12 लाख रुपये की कमाई की.
मन की बात में पीएम मोदी ने दिया सोनीपत के किसानों का उदाहरण, देखें वीडियो मन की बात में कृषि अध्यादेश का जिक्र
पहली बार पीएम मोदी ने मन की बात में कृषि अध्यादेश के फायदे बताए और कहा कि इस तीन कानून से किसानों को बिना किसी रोक टोक के कहीं भी फसल बेचने की आजादी होगी. इस अध्यादेश से किसानों की आर्थिक उन्नति का रास्ता खुला है.
वहीं पीएम के द्वारा हरियाणा के किसानों की बात करने पर भिवानी के लोगों ने इस प्रदेश के लिए सम्मान की बात कहा. स्थानीय लोगों ने कहा कि मन की बात में पीएम द्वारा हरियाणा के किसानों के बारे में बात करना बड़े सम्मान की बात है. इससे प्रदेश के किसानों का मान बढ़ा है. लोगों ने कृषि बिल को लेकर पीएम मोदी की बातों का समर्थन किया है.
वहीं प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का नियम पालन किए जाने की बात कहते हुए कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह की 28 सितंबर को मनाई जाने वाली जयंती, दो अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का जिक्र करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और इन महान विचारकों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ी.
ये भी पढ़ें- देशभर में 9.56 लाख से ज्यादा एक्टिव कोरोना केस, जानें राज्यवार आंकडे़
महात्मा गांधी का चिंतन हमें याद दिलाता है कि अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जाए. इस दिशा में उनकी सरकार कार्य कर रही हैं. वही उन्होंने इस कार्यक्रम में कुछ कहानी व कथाकारों से बातचीत करवाई और कहा कि आज आधुनिक समय में आपकी कहानी की ताकत बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाती है. उन्होंने कहा कि हमे अपने 1857 की क्रांति की बात कथाओं के माध्यम से अपने बच्चों को सुना सकते हैं.