भिवानी:देश का अन्नदाता गर्मी-सर्दी, धूप और बारिश की परवाह किए बगैर अन्न उगाता है और कुछ लालची लोग अपने निजी स्वार्थ के चलते भोले-भाले किसानों को चूना लगाने काम करते हैं.
ऐसा ही एक मामला भिवानी के गांव तालु से सामने आया है. गांव तालु में बीमा करवाई गई धान की फसल खराब होने पर सर्वे बीमा कंपनी द्वारा सर्वे करवाया गया, लेकिन कुछ लालची लोगों ने झूठा सर्वे करवाकर किसानों को उनके हक से वंचित करने की साजिश रच डाली.
यही आरोप लगाते हुए शुक्रवार को गांव तालु के पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त जसबीर सिंह आर्य से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा. साथ ही पहले से बीमा करवाई गई खराब धान की फसल का फिर से बीमा करवाने की मांग की.