भिवानी:खेरपुरा गांव में 26 साल के किसान संदीप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि खेत में काम करने के दौरान जहरीले जीव के काट लेने से संदीप की मौत हुई होगी.
भिवानी: देर रात खेतों में पानी देने निकला था किसान, सुबह पड़ा मिला शव - किसान की मौत
देर रात करीब 8 बजे संदीप नाम का किसान अपने घर से खेतों की तरफ निकला था. जिसका शव सुबह खेत में पड़ा मिला. संदीप की मौत का कारण जहरीले जीव का काटना माना जा रहा है.
जहरीले जीव के काटने की आशंका
जानकारी के मुताबिक रात करीब 8 बजे किसान अपने खेत की ओर गया था. जब देर रात कर संदीप घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसको फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजन खेत पहुंचे. जहां संदीप बेहोशी की हालत में मिला. आनन-फानन में संदीप को नागरिक अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस को पोस्टमोर्टम रिपोर्ट का इंतजार
मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक संदीप के हाथ पर कट के निशान हैं. परिजनों ने अंदेशा जताया है कि संदीप को किसी जहरीले जीव ने काटा है जिससे उसकी मौत हुई है. वहीं मौत की वजह पोस्टमोर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगी.