भिवानी: सीएम फ्लाइंग टीम, भिवानी गुप्तचर विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले के बापोड़ा गांव में छापेमारी कर झोलाछाप चिकित्सक को गिरफ्तार किया है. चिकित्सक बिना डिग्री के ही क्लीनिक में मरीजों का इलाज कर उन्हें दवाइयां देकर उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज (Bhiwani police arrested fake doctor) कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात सीएम फ्लाइंग रोहतक (CM flying action in Bhiwani) की टीम के सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह के नेतृत्व में डॉ. आज्ञा राठौड़ डिप्टी सिविल सर्जन, भिवानी गुप्तचर इकाई व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बापोड़ा गांव के आयुष क्लीनिक पर छापा मारा. इस दौरान यहां पर मौजूद सुरजीत किसी मरीज को दवा दे रहा था. छापेमारी के दौरान टीम के सदस्यों ने सुरजीत से मेडिकल की डिग्री मांगी.