हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर सांसद धर्मबीर को सौंपा ज्ञापन

रविवार को पूर्व सैनिकों ने देश भर में सांसदों के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इसी कड़ी में भिवानी में तीन जिलों के पूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन किया.

ex servicemen protest in bhiwani
ex servicemen protest in bhiwani

By

Published : Apr 30, 2023, 9:53 PM IST

भिवानी: रविवार को भिवानी में पूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन किया. लंबे वक्त से पूर्व सैनिक विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को उन्होंने देश भर में सांसदों के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इसी कड़ी में भिवानी में भिवानी, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ तीन जिलों के पूर्व सैनिक इकट्ठा हुए. भिवानी नेहरू पार्क से उन्होंने रोष प्रदर्शन शुरू किया और सांसद धर्मबीर सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

पूर्व सैनिकों ने लंबित मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई. पूर्व सैनिक वन रैंक वन पेंशन में वेतन विसंगति दूर करने, एक समान मिलट्री सर्विस पे दिए जाने, 2017 के बाद आए प्रीमेच्योर पेंशनर को ओआरओपी में शामिल करने, एक समान डिसेबिलिटी पेंशन, एक समान विधवा पेंशन, रिजर्व भेजे गए जवानों को ओआरओपी में शामिल करने, जेसीओ और ऑनरेरी रैंक को ओआरओपी का लाभ दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में छात्रों का प्रदर्शन, मोदी हटाओ देश बचाओ के लगाए नारे

पूर्व सैनिकों का कहना है कि एक सैनिक अपने परिवार से दूर होकर देश सेवा में अहम भूमिका निभाता है. जिसके बाद जब उसका कार्यकाल समाप्त हो जाता है, तो उसका एकमात्र सहारा पेंशन ही होता है, जिसे भी केंद्र सरकार डकारना चाहती है. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनकी सुनवाई करने की बजाए उन्हें कमजोर समझते हुए उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पूर्व सैनिकों ने कहा कि आज देश भर में सांसदों के माध्यम से मांग सरकार तक पहुंचाई गई है. मांग पूरी होने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वो दिल्ली कूच कर संसद का घेराव तक भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details