भिवानी: रविवार को भिवानी में पूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन किया. लंबे वक्त से पूर्व सैनिक विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को उन्होंने देश भर में सांसदों के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इसी कड़ी में भिवानी में भिवानी, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ तीन जिलों के पूर्व सैनिक इकट्ठा हुए. भिवानी नेहरू पार्क से उन्होंने रोष प्रदर्शन शुरू किया और सांसद धर्मबीर सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
पूर्व सैनिकों ने लंबित मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई. पूर्व सैनिक वन रैंक वन पेंशन में वेतन विसंगति दूर करने, एक समान मिलट्री सर्विस पे दिए जाने, 2017 के बाद आए प्रीमेच्योर पेंशनर को ओआरओपी में शामिल करने, एक समान डिसेबिलिटी पेंशन, एक समान विधवा पेंशन, रिजर्व भेजे गए जवानों को ओआरओपी में शामिल करने, जेसीओ और ऑनरेरी रैंक को ओआरओपी का लाभ दिए जाने की मांग कर रहे हैं.