भिवानी: हरियाणा के भिवानी में रविवार को पूर्व सैनिक भिवानी के नेहरू पार्क में एकत्रित हुए. उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए और उसके बाद सरकार द्वारा वन रैंक वन पॉलिसी में विसंगति को लेकर सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि सरकार ने पॉलिसी तो बनाई, लेकिन उसमें विसगति छोड़ दी. जिस कारण अब तक 97 प्रतिशत पैसा उन लोगो को नहीं मिला है. उन्होने कहा कि अब वे आंदोलन करने वाले हैं.
भिवानी में पूर्व सैनिकों ने बैठक की और सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार ने घोषणा तो बहुत की, लेकिन उसका फायदा उन्हें कुछ नहीं दिया गया. आज हवलदार ओर कर्नल में पेंशन का गैप बहुत ज्यादा बढ़ गया है. पूर्व सैनिक महेश चौहान, नेत्रपाल, मोहित यादव, कृष्ण सहवाल ने कहा कि सरकार ने घोषणा की, लेकिन विसंगतिया छोड़ दी. जिस कारण जो फायदा मिलना चाहिए था वो आज तक भी नहीं मिला है. आज उनके बड़े अधिकारी तो पूरा लाभ उठा रहे हैं, लेकिन वे लोग अभी भी उस फायदे से वंचित हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार पूर्व सैनिक और उनके परिवार की तरफ नहीं देखती. उन्होंने कहा कि हम सरकार को जगाने का काम करेंगे और 20 तारीख को जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने उनका हक उन्हें नहीं दिया. डिफेंस मिनिस्ट्री के लेटर जारी किये जाते हैं लेकिन किसी भी लेटर को इंप्लीमेंट नहीं किया जाता है. जल्दी से जल्दी पुरानी टेबल सरकार वापस करें और नई टेबल को सरकार जल्दी जारी करें. रेवाड़ी में हुई रैली से बीजेपी की जीत हुई थी उसमें सैनिकों ने काफी योगदान दिया था. जरूरत पड़ने पर हम ही सरकार को गिरा भी सकते हैं. इसलिये सरकार जल्दी ही हमारी मांगों को स्वीकार कर लें वरना हमें धरना प्रदर्शन करने के लिये मजबूर होना पड़ेगा.