दिनोद के प्रसिद्ध धुनी वाले मंदिर में की गई शिव दरबार की स्थापना - कावड़िये
गांव दिनोद स्थित धुनी वाले मंदिर में शुक्रवार को हवन यज्ञ कर शिवलिंग के साथ शिव दरबार की स्थापना की गई.
हवन यज्ञ कर शिवलिंग के साथ शिव दरबार की स्थापना
भिवानी: दिनोद स्थित धुनी वाले मंदिर में शुक्रवार को हवन यज्ञ कर शिवलिंग के साथ शिव दरबार की स्थापना की गई. इस अवसर पर संतों ने शिवलिंग की पूजा कर गंगाजल से उसकाअभिषेक किया.