हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिनोद के प्रसिद्ध धुनी वाले मंदिर में की गई शिव दरबार की स्थापना - कावड़िये

गांव दिनोद स्थित धुनी वाले मंदिर में शुक्रवार को हवन यज्ञ कर शिवलिंग के साथ शिव दरबार की स्थापना की गई.

हवन यज्ञ कर शिवलिंग के साथ शिव दरबार की स्थापना

By

Published : Jul 20, 2019, 2:03 PM IST

भिवानी: दिनोद स्थित धुनी वाले मंदिर में शुक्रवार को हवन यज्ञ कर शिवलिंग के साथ शिव दरबार की स्थापना की गई. इस अवसर पर संतों ने शिवलिंग की पूजा कर गंगाजल से उसकाअभिषेक किया.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
इस अवसर पर पहुंचे जोगीवाला शिव मंदिर के महंथ वेदनाथ महाराज ने कहा कि यहां मंदिर में हरिद्वार से शिवरात्रि के दिन सैकड़ों कांवड़िये कांवड़ लाते हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं. इसलिए आज यहाँ बड़े स्तर का शिव दरबार, शिवलिंग और शिवालय की स्थापना की गई है, ताकि कांवड़िये आराम से शिवलिंग पर गंगा जल से अभिषेक कर सकें. उन्होंने कहा कि श्रावण महीने के हर सोमवार को शिव मंदिरों और शिवालयों पर व्रतधारी पहुंचना शुरू करेंगे. इस अवसर पर संत समागम और भंडारे का भी आयोजन हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details