हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए एनरोलमेंट करने की तारीख बढ़ाई - हरियाणा शैक्षिक सत्र एनरोलमेंट डेट

कक्षा 9वीं एवं 11वीं राजकीय-अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त और कक्षा 9वीं से 12वीं अस्थाई संबद्धता एवं अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए एनरोलमेंट ऑनलाइन भरने की तारीख अब बढ़ाकर 11 फरवरी कर दी गई है.

haryana academic session enrollment date
haryana academic session enrollment date

By

Published : Feb 3, 2021, 5:28 PM IST

भिवानी: शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9वीं एवं 11वीं राजकीय-अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त तथा कक्षा 9वीं से 12वीं अस्थाई संबद्धता एवं अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए एनरोलमेंट ऑनलाइन भरने के लिए एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित चार फरवरी निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 11 फरवरी कर दिया गया है.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि विद्यालय बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं और छात्रों के विवरणों में शुद्धि 12 से 19 फरवरी तक कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए एनरोलमेंट शुल्क एकमुश्त ऑनलाइन भरी जानी है.

ये भी पढ़ें-गुरूकुल-संस्कृत महाविद्यालय को अस्थाई मान्यता प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि बढ़ाई

हरियाणा के छात्रों के लिए 150 रुपये व अन्य राज्यों के छात्रों के लिए 200 रुपये प्रति छात्र शुल्क भरा जाना है. इसके अतिरिक्त कक्षा 9वीं व 11वीं के छात्रों को 50 रुपये प्रति छात्र प्रश्र पत्र शुल्क अतिरिक्त ऑनलाइन जमा करवाना होगा.

उन्होंने बताया कि एनरोलमेंट शुल्क कक्षा 9वीं व 10वीं के लिए आईसीआईसीआई एवं 11वीं व 12वीं के लिए आईडीबीआई बैंक द्वारा गेटवे पेमेंट के माध्यम से भरा जाना है.

ये भी पढ़ें-कंपार्टमेंट परिणाम में सुधार के लिए 3 फरवरी से कर सकते हैं आवेदन, रि-अपीयर वालों को भी दिया गया मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details