हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान से छोटे दुकानदार परेशान, कार्रवाई से रेहड़ी संचालकों का छीना रोजगार - Bhiwani latest news

भिवानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान (encroachment Remove campaign in Bhiwani) से छोटे दुकानदारों का रोजगार छीन रहा है. इसको लेकर छोटे व्यापारियों ने भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के समक्ष अपनी समस्या बताई और इसका समाधान करने की गुहार लगाई.

encroachment Remove campaign in Bhiwani
भिवानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान से छोटे दुकानदार परेशान

By

Published : Apr 14, 2023, 4:59 PM IST

भिवानी:एक तरफ जहां सरकार प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन अतिक्रमण का बहाना बना रेहड़ी व फड़ लगाकर अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले लोगों की रेहड़ियों व फड़ों को हटाने का काम कर रहा है. ऐसा ही एक मामला भिवानी में सामने आया है, जहां पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के समीप रेहड़ी व फड़ लगाकर अपना रोजगार चलाने वाले लोगों का सामान जिला प्रशासन ने भिवानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हटा दिया. इस पर इन छोटे दुकानदारों और उनके परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया.

परेशान छोटे व्यापारी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपक अग्रवाल तौला के पास पहुंचे और उनके सामने अपनी परेशानी बताई. व्यापारियों की शिकायत पर तौला भिवानी के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक से मिले और उन्हें इस समस्या से अवगत कराया. भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ भिवानी के जिला संयोजक दीपक अग्रवाल तौला ने कहा कि छोटे छोटे व्यापारी बंधु पिछले लगभग 30 सालों से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के समीप रेहड़ी व फड़ लगाकर अपना गुजर-बसर करते आ रहे हैं, लेकिन दो दिन पहले भिवानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत छोटे व्यापारियों से रोजगार छीन लिया गया है.

पढ़ें :विलुप्त होती गौरैया को बचाने के लिए करनाल में विशेष मुहिम, गौरैया एन्क्लेव 3000 पक्षियों से है गुंजायमान

जिला प्रशासन की कार्रवाई के चलते इन व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. तौला ने बताया कि इन छोटे दुकानदारों का घर खर्च व बच्चों की स्कूल फीस इसी रोजगार के सहारे चलती है. जिसे जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर हटा दिया गया है, जो कि गलत है. जिला प्रशासन के इस कदम से छोटे व्यापारियों को आर्थिक के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी काफी परेशान होना पड़ रहा है.

पढ़ें :पानीपत में अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने का अलर्ट, पुजारियों से लेकर मैरिज हॉल तक को जारी हुए ये निर्देश

उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्या सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वे छोटे व्यापारियों की समस्या को देखते हुए स्कूल या कॉलेज के 100 मीटर के दायरे से बाहर अपनी स्टॉल लगाने की छूट दे सकते हैं. इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर व्यापारियों ने कहा कि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ भिवानी आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अपनी समस्या से तौला को अवगत करवाया था, जिसका तुरंत प्रभाव से समाधान होने पर उन्हें राहत मिली है तथा वे पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजानिया व भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ भिवानी का आभार जताते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details