भिवानी:भिवानी में एसपी नरेंद्र बिजारणिया के आने के बाद खाकी बदमाशों पर भारी पड़ने लगी है. हालांकि बदमाश भी कम नहीं है. भिवानी में एक बार फिर फिल्मी अंदाज में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. खबर है कि हत्या का आरोपी व दुला गैंग का सरगना पहाड़ से गिरकर घायल हो गया. आरोपी के पास से देसी पिस्टल और 2 दर्जन कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी पर हत्या, हत्या करने का प्रयास, लड़ाई-झगड़ा समेत आर्म्स एक्ट के तहत 10 से ज्यादा केस दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें:Encounter in Bhiwani: भिवानी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बाल-बाल बचे साइबर सेल इंचार्ज ASI
रविवार को सुबह ही सीआईए-1 की टीम भिवानी में पिंजौखरा गांव पहुंची. सीआईए वन की टीम हत्या के आरोपी व दुला गैंग के सरगना बदमाश दलवीर को पकड़ने गई थी. तब बदमाश दलवीर उर्फ दुला ने पुलिस टीम पर फायर करनी शुरू कर दी. जिसके बाद आरोपी भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन उसकी ये कोशिश नाकाम रही और पुलिस ने उसे काबू कर लिया. इस दौरान आरोपी घायल भी हुआ है. जिसका उपचार जारी है.
टीम इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि बदमाश पिंजौखरा गांव में छिपा हुआ था. जब पुलिस उसके आस-पास पहुंची तो बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए वो भागकर पहाड़ पर चढ़ने लगा. जिसके बाद अचानक पहाड़ से गिर गया और घायल हो गया. तभी पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया. फिलहाल घायल आरोपी को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जांच अधिकारी ने बताया कि तोशाम में काशी गैंग और दुला गैंग के बीच कई सालों से टकराव चल रहा है. इसी के चलते दुला गैंग का सरगना दलवीर हत्या केस में फरार चल रहा था. पुलिस को काफी समय से इस बदमाश की तलाश थी. देर रात सीआईए 1 को इसकी गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी गांव पिंजौखरा के पास पहाड़ में बंद पड़े क्रेशर में छिपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने सुबह 4 बजे आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी.
ये भी पढ़ें:भिवानी में बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइक बरामद
टीम इंचार्ज ने बताया कि बदमाश ने खुद को घिरा हुआ देखकर पुलिस पर दो राउंड फायर किए थे. जिसके बाद वो भागने की कोशिश करने लगा. जैसे ही वो पहाड़ पर चढ़ने लगा तो वो पहाड़ से फिसल गया और गिर गया. इस दौरान उसकी टांग भी टूट गई. जब उसे काबू किया तो उसके पास से हथियार बरामद हुए हैं. जिसमें देसी पिस्टल और 24 कारतूस बरामद किए गए हैं.