भिवानी: 28 और 29 मार्च होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल के लिए हरियाणा के कर्मचारी भी लामबंद हो चुके हैं. इसी सिलसिले में शुक्रवार को हरियाणा में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी की. इसी कड़ी में कर्मचारी भिवानी के सुरेंद्र सिंह मैमोरियल पार्क में इकट्ठा हुए और अपनी मांगों को लेकर सरकार के प्रति नाराजगी (employees protest in bhiwani) जाहिर की.
इसके साथ ही कार्मचारियों ने आने वाली हड़ताल को लेकर रणनीति तैयार की. कर्मचारियों ने कहा कि ये हड़ताल ऐतिहासिक होगी और इसी को लेकर उपायुक्त के माध्यम से सीएम और पीएम के नाम ज्ञापन दिया है. इस मौके पर कर्मचारी संदीप और हरदीप कुमार ने बताया कि 28 और 29 मार्च की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर प्रथम चरण शुरू हो गया है. ये एक ऐतिहासिक हड़ताल होगी. जिसमें सभी मजदूर, किसान, कर्मचारी मांगों को लेकर हड़ताल में शामिल होंगे.