भिवानी: हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. 60 से 70 ऐसी छात्राएं हैं जो राजीव गांधी महिला कॉलेज में दाखिला होने के लिए चक्कर काट रही हैं. हैरानी की बात ये है कि छात्राओं के मेरिट लिस्ट में नाम आने के लिए पर्याप्त अंक हैं. बावजूद इसके दो मेरिट लिस्ट में उनका नाम नहीं आया है.
भिवानी: छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़! योग्य होने के बाद भी मेरिट लिस्ट में नहीं आया नाम - राजीव गांधी महिला कॉलेज
करीब 70 छात्राएं ऐसी हैं जो राजीव गांधी महिला कॉलेज में दाखिला के लिए योग्य है. इसके बाद भी उनका दाखिला अब तक नहीं हुआ है.
भिवानी : छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ ! योग्य होने के बाद भी मेरिट लिस्ट में नहीं आया नाम
ये भी पढ़े:पहली बारिश से ही तालाब बनी 'सिटी ब्यूटीफुल', देखिए तैरती कारों का नजारा
ऑनलाइन किया था आवेदन
छात्राओं ने बताया कि उन्होंने राजीव गांधी महिला कॉलेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. उन्होंने ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया को पूरा किया. लेकिन फिर भी उनका मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया है. जबकि उनसे कम अंक लाने वाली छात्राओं का नाम मेरिट लिस्ट में आ चुका है.