हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में करंट से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने 4 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप - bhiwani news today

भिवानी में एक करंट लगने से हुए एक व्यक्ति की मौत (Electrocution Death in Bhiwani) हो गई. घटना के बाद नाराज मृतक के परिजन शव को लघु सचिवालय के पास सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पीड़ित पक्ष हत्या का आरोप लगा रहा है.

Electrocution Death in Bhiwani
Electrocution Death in Bhiwani

By

Published : Apr 28, 2023, 11:48 AM IST

भिवानी: जिले के आसलवास दुबिया गांव में एक व्यक्ति की कथित तौर पर करंट लगने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने गांव के ही 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के घरवालों ने शव को भिवानी के लघु सचिवालय के बाहर रखकर धरना दे रहे हैं. उनकी मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये.

मृतक के भाई मुकेश ने बताया कि गांव के ही 3-4 लोग उसके भाई जंगबीर को अपने खेत में लेकर गए थे. वहां उन्होंने उसके भाई को अपने ट्रांसफर (टंकी) का फ्यूज लगाने के लिए पोल पर जबरन चढ़ा दिया. इस दौरान लाइनमैन सतीश ने बिजली लाइन काटने से भी मना किया था, पर वो लोग नहीं माने. जब उसका भाई उपर चढ़ा तो करंट का झटका लगने से दूर जाकर गिर गया. बुरी तरह झुलसे जंगबीर की 5-6 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक जंगबीर के दो बच्चे हैं.

मृतक के पड़ोसी शेर सिंह ने भी हत्या का आरोप लगाया है. शेर सिंह ने बताया कि जब जंगबीर को करंट लगा तो आरोपी उसे भिवानी के सिविल अस्पताल लेकर गये. उसके बाद परिवार के लोग जब हिसार हॉस्पिटल लेकर जाने लगे तो रास्ते में उसने (जंगबीर) सारी घटना बताई, कि कैसे बिजली लाइन काटे बिना उसे जबरन पोल पर चढ़ा दिया. शेर सिंह ने चारों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है.

इस पूरे मामले पर सिविल लाइन थाना एसएचओ इंस्पेक्टर पवन शर्मा ने बताया कि सरकार और बिजली बोर्ड की तरफ से मृतक के परिजनों को हर संभव आर्थिक मदद दिलाई जाएगी. साथ ही भरोसा दिलाया गया है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. एसएचओ ने कहा कि पीड़ितों को कोई डर होगा तो उन्हें पुलिस सुरक्षा भी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-भिवानी में पुलिस का विशेष सर्च अभियान, गैंगस्टर व उनके सहयोगियों के 37 ठिकानों पर दी दबिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details