भिवानी:अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी यूनियन की सिटी यूनिट का एक्सईएन के खिलाफ धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. प्रदर्शन की अध्यक्षता सिटी यूनिट प्रधान सुरेंद्र सिंह ने की. इस मौके पर प्रधान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.
एक्सईएन पर भेदभाव का आरोप
उन्होंने कहा कि जानबूझकर एक्सईएन पद और शक्तियों का दुरूपयोग करके कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक्सईएन सिटी के जाति तौर पर अपने चहेतों और रिश्तेदारों को जो कि तकनीकी कर्मचारी है, उनको दफ्तरों में बैठाकर फ्री में तनख्वाह दी जा रही है, जबकि फील्ड में तकनीकी कर्मचारियों की कमी है और तकनीकी कर्मचारियों की फील्ड में कमी होने के कारण रोजाना कर्मचारी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.