भिवानी:बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला भिवानी पहुंचे. रंजीत चौटाला, कृषि मंत्री जेपी दलाल के पिता के निधन पर शोक जताने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई अहम बातें मीडिया से साझा की. भिवानी पहुंचे बिजली मंत्री रंजीत चौटाला ने बिजली के तारों में हुए सुधार को लेकर सीएम मनोहर लाल की बजाय खुद की मेहनत बताई.
बिजली पंचायत का होगा गठन
बिजली पंचायत के गठन पर उन्होंने कहा कि बिजली को लेकर हर सुविधा मिलेगी, बस लोग बिल देने की आदत बनाएं. उन्होंने मार्च तक सभी किसानों को ट्यूबवैल कनेक्शन देने की बात कही और कहा कि तीन महीने में सिरसा और फतेहाबाद जिलों में नशा खत्म हो जाएगा.
वहीं बिजली के तारों को बदलने, ढीले तारों को ठीक करने आदि को लेकर रंजीत चौटाला ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिजली तारों में हुए सुधार को लेकर आज सुशासन दिवस पर जो सराहना हुई है वो सीएम मनोहर लाल की नहीं, हमारी हुई है.