हरियाणा

haryana

बिजली के तारों में हुए सुधार पर क्रेडिट लेने की लड़ाई, रंजीत चौटाला बोले- हमारी मेहनत रंग लाई

By

Published : Dec 26, 2019, 12:19 PM IST

भिवानी पहुंचे बिजली मंत्री रंजीत चौटाला ने बिजली के तारों में हुए सुधार को लेकर सीएम मनोहर लाल की बजाय खुद की मेहनत बताई. उन्होने कहा कि बिजली को लेकर हर सुविधा मिलेगी बस लोग बिल देने की आदत बनाएं.

electricity minister ranjit chautala reached in bhiwani
रंजीत चौटाला

भिवानी:बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला भिवानी पहुंचे. रंजीत चौटाला, कृषि मंत्री जेपी दलाल के पिता के निधन पर शोक जताने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई अहम बातें मीडिया से साझा की. भिवानी पहुंचे बिजली मंत्री रंजीत चौटाला ने बिजली के तारों में हुए सुधार को लेकर सीएम मनोहर लाल की बजाय खुद की मेहनत बताई.

बिजली पंचायत का होगा गठन

बिजली पंचायत के गठन पर उन्होंने कहा कि बिजली को लेकर हर सुविधा मिलेगी, बस लोग बिल देने की आदत बनाएं. उन्होंने मार्च तक सभी किसानों को ट्यूबवैल कनेक्शन देने की बात कही और कहा कि तीन महीने में सिरसा और फतेहाबाद जिलों में नशा खत्म हो जाएगा.

वीडियो देखें

वहीं बिजली के तारों को बदलने, ढीले तारों को ठीक करने आदि को लेकर रंजीत चौटाला ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिजली तारों में हुए सुधार को लेकर आज सुशासन दिवस पर जो सराहना हुई है वो सीएम मनोहर लाल की नहीं, हमारी हुई है.

इतने किसानों को मिलेगा ट्यूबवैल कनेक्शन

मंत्री ने किसानों के ट्यूबवैल कनेक्शन जारी करने को लेकर किए सवाल पर कहा कि विभाग के पास 8200 कनेक्शनों के लिए आवेदन आए हुए हैं, जिनमें से 2700 कनेक्शन फरवरी के अंत तक और बाकी मार्च में जारी कर दिए जाएंगे.

ये भी जाने- फरीदाबादः पार्टी उपाध्यक्ष के इस्तीफे पर बोले दुष्यंत चौटाला, बात करके निपटा लेंगे

वहीं सिरसा में बढ़ते नशे को लेकर किए सवाल पर कहा कि नशे पर लगाम लगाने को लेकर की गई सख्ती के परिणाम आने लगे हैं. उन्होंने दावा किया कि पिछले सात सालों में नशे पर इतनी लगाम नहीं लगी जो पिछले एक महिने में लगी है. चौटाला ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगले तीन महीनों में सिरसा और फतेहाबाद जिलें में नशे पर पूरी तरह लगाम लग जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details