हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिजली कंपनियों ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं शिकायत - कोरोना वायरस भिवानी बिजली कंपनी

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए बिजली कंपनियों ने एक हेल्पलाइन नंबर(1912) जारी किया है. इस नंबर के उपयोग से उपभोक्ता घर बैठे ही अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

electricity distribution companies issued helpline numbers due to corona virus in bhiwani
कोरोना के चलते बिजली वितरण कंपनियों ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

By

Published : Mar 19, 2020, 5:54 PM IST

भिवानी:कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए बिजली वितरण कंपनियों ने उपभोक्ताओं से कार्यालय नहीं आने का आग्रह किया है. वितरण कंपनियों ने कहा है कि उपभोक्ता अपनी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 या ईमेल के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कराएं.

विश्वव्यापी कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाकर हम अपने कार्य कर सकते हैं. साथ ही बिजली बिलों की अदायगी भी ऑनलाइन माध्यमों से करें. बिजली बिलों की अदायगी निगमों की वेबसाईट या अन्य ऑनलाइन माध्यमों से की जा सकती है.

कोरोना के चलते बिजली वितरण कंपनियों ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

बिजली उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर 1912 के साथ-साथ ईमेल को और अधिक कारगर बनाया गया है. इसलिए कंपनियों ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि इस सुविधा का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें. बिजली बिल और अन्य शिकायतों को दर्ज कराने के लिए निगमों की वेबसाइट का भी उपयोग किया जा सकता है.

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) ने बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह करते हुए कहा है कि लोड बढ़वाने, नया कनेक्शन लेने व अन्य सभी कार्यों के लिए यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन की वेबसाइट पर अपना आवदेन ऑनलाइन करें.

ये भी पढ़िए:CORONA: हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं हालात सामान्य होने तक स्थगित

ABOUT THE AUTHOR

...view details