भिवानी: जिले के नया बाजार में बिजली ठीक कर रहे एक निगम कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक की उम्र 30 साल थी. मृतक की पहचान संदीप मान गांव तालु हुई है. निगम बाजार में बिजली जाने की सूचना मिलने के बाद वह बिजली ठीक करने के लिए वहां गया था. बिजली ठीक करते समय वह करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक संदीप अस्थाई रुप से निगम का कर्मचारी था. उसकी उम्र 30 साल थी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
भिवानी: करंट लगने से बिजली निगम के कर्मचारी की मौत - करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत भिवानी
भिवानी के नया बाजार में बिजली ठीक कर रहे निगम कर्मचारी संदीप मान की मौत हो गई. संदीप की उम्र 30 साल थी. मृतक संदीप अस्थाई तौर पर बिजली निगम में कार्यरत था. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों ने कराया मामला दर्ज
मामले में मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे कि कार्रवाई शुरु कर दी है. मृतक के ताऊ ईश्वर मान ने बताया कि संदीप मान सुबह 10 बजे बिजली ठीक करने नया बाजार गया था. उसने बिजली का स्वीच बंद करके बिजली ठीक कर रहा था. लेकिन जैसे ही वह तार ठीक करने के लिए तार छुआ वैसे ही करंट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ईश्वर मान ने बताया कि मृतक संदीप की शादी नहीं हुई थी.
इसे भी पढ़ें: हांसी: खेत में पानी लगाने गए युवक की बिजली का करंट लगने से मौत
वहीं चौकी प्रभारी दशरथ कुमार ने कहा कि उन्हें मामले की सूचना मिली. सूचना पर वो अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और कार्रवाई शुरु कर दी है. उन्होंने बताया कि मृतक के भाई दीपक के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.