हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

10th and 12th Annual Exam 2023: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों से मांगे परीक्षा केंद्र के ऑप्शन - Education News Haryana

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा (Haryana board 10th examination) को लेकर स्कूलों से सेंटर बनाए जाने के संबंध में विकल्प मांगे हैं. ऑप्शन्स को ऑनलाइन अपडेट करना होगा. साथ ही बोर्ड की ओर से विकल्प को लेकर तारीख भी निर्धारित की गई है.

Haryana School Education Board
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

By

Published : Jan 5, 2023, 7:45 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) की ओर से संचालित करवाई जाने वाली 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा-2023 के लिए नया आदेश जारी हुआ है. आदेश के मुताबिक परीक्षा केंद्रों को लेकर ऑनलाइन ऑप्शन 5 जनवरी से भरी जाने हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा-2023 (10th and 12th Annual Exam 2023 in Haryana ) के लिए ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय और अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों, गुरुकुल व विद्यापीठों की ओर से परीक्षा केंद्र के ऑनलाइन ऑप्शन 5 से 13 जनवरी तक भरे जाने हैं.

यह भी पढ़ें-हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड: 10वीं व 12वीं की चेक लिस्ट अपलोड, 22 दिसंबर तक करा सकेंगे फ्री करेक्शन

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि ऐसे सभी विद्यालय हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर दिये गये लिंक से ऑनलाइन परीक्षा केंद्र के ऑप्शन भर सकते हैं. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों द्वारा ऑप्शन में पांच ग्रामीण व शहरी परीक्षा केंद्र ऑप्शन भरे जाने हैं. साथ ही संबंधित विद्यालय मुखिया को पांचों परीक्षा केंद्रों की अलग-अलग ऑप्शन निर्धारित तिथि तक भरना सुनिश्चित करना (Annual Exam 2023 in Haryana) होगा.

बोर्ड के सचिव ने आगे बताया कि विद्यालयों की ओर से भरी गई स्टाफ स्टेटमेंट में यदि कोई अध्यापक, प्राध्यापक व प्रधानाचार्य किसी तरह की छुट्टी पर हैं या सेवानिवृत्त हो चुके हैं या फिर उनका ट्रांसफर हो चुका हो तो इसकी जानकारी भी अपडेट करनी होगी. साथ ही मोबाइल नंबर में कोई अशुद्वि हो या अन्य कोई कारण है तो उसे भी 13 जनवरी 2023 तक अपडेट करना (Education News Haryana) होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details