भिवानी: सोमवार को भिवानी शिक्षा विभाग की तालमेल कमेटी ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. दरअसल, शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने ये प्रदर्शन इसलिए किया क्योंकि सरकार ने मौलिक शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है.
'बिना किसी गलती के किया अधिकारी को सस्पेंड'
भिवानी के मौलिक शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड किए जाने के बाद सोमवार को शिक्षा विभाग की तालमेल कमेटी ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. कर्मचारी नेताओं का कहना है कि मौलिक शिक्षा अधिकारी को बिना किसी गलती के सस्पेंड कर दिया गया है.
भिवानी में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव 2020: बीजेपी ने राज बाला मलिक को बनाया उम्मीदवार
कर्मचारियों ने शिक्षा विभाग को सौंपा ज्ञापन
शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द ही अगर मौलिक शिक्षा अधिकारी को बहाल नहीं किया गया तो कर्मचारी आंदोलन को और तेज कर देंगे. बता दें कि शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का ये प्रदर्शन नेहरू पार्क से शुरू हुआ. इसके बाद उन्होंने शिक्षा विभाग को ज्ञापन भी सौंपा.
मौलिक शिक्षा अधिकारी का सस्पेंशन होगा कैंसल?
कर्मचारी नेता राजेश ढांडा ने कहा कि सरकार ने जान बूझकर अधिकारी को निलंबित किया है. उन्होंने मांग की है कि जल्द ही उन्हें बहाल किया जाए नहीं तो वो अनशन पर बैठ जाएंगे. अब देखने वाली बात होगी कि सरकार इस पर कितना जल्दी कोई एक्शन लेती है और मौलिक शिक्षा अधिकारी को क्या दोबारा बहाल किया जाता है या नहीं.