हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पौधारोपण कर लोगों को दिया पर्यावरण बचाने का संदेश - कंवरपाल गुर्जर पौधारोपण भिवानी

भिवानी में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरूक किया. इस दौरान बरोदा उपचुनाव पर बोलते हुए कहा कि बरोदा में इस साल बीजेपी ही जीतेगी.

education and forest minister kanwarpal gurjar did plantation in bhiwani
शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पौधारोपण कर लोगों को दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

By

Published : Sep 6, 2020, 4:00 PM IST

भिवानी:रविवार को हरियाणा के वन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने भिवानी पहुंचे. कैबिनेट मंत्री ने सांगा, लाठियावाला जोहड़ और राजकीय कॉलेज में पौधारोपण कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया.

इस दौरान कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इस साल 1100 गांव व शहरों में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा. वहीं अगले साल 2200 गांवों में यह पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसे पायलट प्रोजेक्ट का नाम दिया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत पूरे हरियाणा में पौधारोपण कार्यक्रम का आगाज किया जाएगा. कार्यक्रम में जो किसान अपनी जमीन पर पौधे लगाने देगा, उसमें पौधे सरकार के होगें लेकिन उसके फल किसान के होंगे.

शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पौधारोपण कर लोगों को दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

वहीं पीटीआई अध्यापकों को हटाए जाने के सवाल पर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ नहीं जा सकते. उन्होंने कहा कि जो पीटीआई अध्यापक पिछले दस सालों से पढ़ा रहे हैं. उन्हें उनके ही विषय की परीक्षा देने में इतनी कठिनाई क्यों हो रही है. जबकी 2010 में जितने भी लोगों ने पीटीआई के फॉर्म भरे थे. वो आज भी परीक्षा देने के लिए तैयार हैं.

शिक्षा व वन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बरोदा उपचुनाव पर बोलते हुए कहा कि बरोदा में बीजेपी ने पहले भी टक्कर दी थी. इस बार बरोदा उपचुनाव उनकी पार्टी जीतेगी. जीडीपी के गिरने पर मंत्री ने कहा कि यह कोई घबराने की बात नहीं है. सभी जगह जीडीपी गिर रही है. यहां की कोई अलग बात नहीं है लेकिन हमारी हालात फिर भी ठीक है.

ये भी पढ़ें:'छोटे वैज्ञानिकों' ने कोरोना काल में की गजब की खोज, फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने की तारीफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details