हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऑनलाइन पढ़ाई का फीडबैक देंगे अभिभावक, 20 जून को होगी ई-पीटीएम - 20 जून ई पीटीएम सरकारी स्कूल

हरियाणा शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन तरीके से पढ़ाए जा रहे पाठ्यक्रम का फीडबैक लेने की तैयारी कर ली है. फीडबैक लेने के लिए टीचर-पेरेंट्स की ई-मीटिंग 20 जून को प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों की होगी. जिसके आदेश स्कूल शिक्षा विभाग पंचकूला ने जारी कर दिए हैं.

e ptm between teachers and parents
ऑनलाइन पढ़ाई का फीडबैक देंगे अभिभावक, 20 जून को होगी ई-पीटीएम

By

Published : Jun 19, 2020, 5:58 PM IST

भिवानी: देश में लगाए गए लॉकडाउन का बच्चों की पढ़ाई पर असर ना पड़े, इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू की गई थी. जिसके तहत टीचर्स बच्चों को फोन और लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं. ऐसे में हरियाणा शिक्षा विभाग जारी ऑनलाइन क्लासेस का फीडबैक लेने की तैयारी कर रहा है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

हरियाणा शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन तरीके से पढ़ाए जा रहे पाठ्यक्रम का फीडबैक लेने की तैयारी कर ली है. इस बार ये फीडबैक बच्चों से नहीं बल्कि अभिभावकों ने लिया जाएगा. साथ ही स्कूल मुखिया और विषय संबंधित टीचर, अभिभावकों से इस बारे में बातचीत भी करेंगे. इसके अलावा ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चों और अभिभावकों के सामने आने वाली समस्याओं को भी साझा किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक फीडबैक लेने के लिए पेरेंट्स-टीचर की ई-मीटिंग 20 जून को प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों की होगी. जिसके आदेश स्कूल शिक्षा विभाग पंचकूला ने जारी कर दिए हैं. शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल मुखियाओं के पास पत्र भेजकर ई-पीटीएम कराने के निर्देश दिए हैं.

ई-पीटीएम में क्या होगा खास?

  1. स्कूल का मुखिया और क्लास टीचर अभिभावकों से ऑनलाइन बातचीत करेंगे
  2. शिक्षक अभिभावकों से ऑनलाइन क्लासेस का फीडबैक लेंगे
  3. बच्चे कितना समझ पाए? और कितना नहीं? इस बार में बातचीत होगी
  4. बच्चों के सामने आ रही समस्याओं पर अभिभावकों से बातचीत की जाएगी
  5. जानकारी ली जाएगी कि बच्चे का पढ़ने का क्या शैडयूल है?

ये भी पढ़िए:आवश्यक और गैर-आवश्यक क्षेत्रों में योजना तैयार करने के लिए 7 टॉस्क ग्रुपों का गठन

टिटानी गांव के स्कूल के मुख्याध्यापक रामभगत ने बताया कि ऐसे आदेश अधिकरियों ने भेजे हैं, जिसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है. वहीं भिवानी के डिप्टी डीईओ नरेश मेहता ने बताया कि उनके पास सूचना पहुंच गई है. वो ई-संचार के जरिए से बच्चों को पढ़ाए जाने वाले चेप्टरों की कक्षावार डेली रिपोर्ट ले रहे हैं. अभिभावकों से भी मुख्याध्यापक और अन्य अध्यापक बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details