हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में किसानों की हड़ताल के चलते नियुक्त किए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट - भिवानी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त

पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह ने भी जिला में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. और किसोनों के द्वारा की जाने वाले हड़ताल के लेकर जिलाधीश ने जिला में शांति व्यवस्था के लिए 16 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्ति की है.

duty magistrate appointed due to farmers strike in bhiwani
भिवानी में किसानों की हड़ताल के चलते नियुक्त किए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट

By

Published : Nov 25, 2020, 1:58 PM IST

भिवानी: जिलाधीश जयबीर सिंह आर्य ने किसानों और कर्मचारियों द्वारा 26 नवंबर को प्रस्तावित हड़ताल के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते एतिहात के तौर पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. जिलाधीश ने डीआरडीए सभागार में संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. जिलाधीश ने कोरोना संक्रमण के चलते किसानों और कर्मचारियों से हड़ताल में शामिल नहीं होने की अपील की है. जिलाधीश ने जिला में शांति व्यवस्था के लिए 16 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्ति की है. पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह ने भी जिला में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं,

मंगलवार को हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों, उपायुक्तों और जिलाधिकारियों को किसान, कर्मचारियों द्वारा 26 नवंबर को प्रस्तावित हड़ताल के चलते प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए थे. मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिलाधीश ने सभी उपमंडल अधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ डीआरडीए सभागार में बैठक की और जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह भी मौजूद रहे.

जिलाधीश ने हड़ताल के दौरान सभी जरूरी कदम उठाने को कहा. जिलाधीश श्री आर्य ने कहा कि सरकार की हिदायत अनुसार कोरोना महामारी संक्रमण के चलते एक स्थान पर एकसाथ 200 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकते. किसानों और कर्मचारियों द्वारा 26 नवंबर को प्रस्तावित राष्ट्र व्यापी हड़ताल और दिल्ली कूच करने के आहवान की स्थिति में 200 से अधिक किसानों के एकसाथ एकत्रित होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:करनाल: नकली ग्राहक बनकर गर्भपात की किट बेचने वाले आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि अधिक भीड़ एकत्रित होने की स्थिति में कोरोना महामारी संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना बनती है. जिससे अधिक लोग संक्रमित हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि नियुक्त किए गए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट पुलिस के सहयोग से किसी भी स्थिति से निपटने का कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details