भिवानी: जिलाधीश जयबीर सिंह आर्य ने किसानों और कर्मचारियों द्वारा 26 नवंबर को प्रस्तावित हड़ताल के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते एतिहात के तौर पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. जिलाधीश ने डीआरडीए सभागार में संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. जिलाधीश ने कोरोना संक्रमण के चलते किसानों और कर्मचारियों से हड़ताल में शामिल नहीं होने की अपील की है. जिलाधीश ने जिला में शांति व्यवस्था के लिए 16 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्ति की है. पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह ने भी जिला में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं,
मंगलवार को हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों, उपायुक्तों और जिलाधिकारियों को किसान, कर्मचारियों द्वारा 26 नवंबर को प्रस्तावित हड़ताल के चलते प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए थे. मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिलाधीश ने सभी उपमंडल अधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ डीआरडीए सभागार में बैठक की और जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह भी मौजूद रहे.