हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुष्यंत चौटाला का कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर तंज, जानें क्या कहा - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को भिवानी में जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को साथ बैठक (dushyant chautala meeting with workers in bhiwani) की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.

dushyant chautala meeting with workers in bhiwani
dushyant chautala meeting with workers in bhiwani

By

Published : Nov 17, 2022, 4:47 PM IST

भिवानी: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को भिवानी में जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को साथ बैठक (dushyant chautala meeting with workers in bhiwani) की. 9 दिसंबर को जननायक जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर भिवानी में होने वाली रैली के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं और भिवानी वासियों को न्योता दिया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी. हरियाणा में धान खरीद के मुद्दे पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों का आय बढ़ाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार ने अभूतपूर्व कदम उठाए हैं.

जिसके चलते 12 हजार करोड़ रुपये 48 घंटों में किसानों के खातों में जीरी की फसल के डाले गए. भावांतर भरपाई योजना के तहत बाजरा के 280 करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले गए. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग साढ़े तीन साल के भाजपा-जजपा कार्यकाल के दौरान कोविड की कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बीच राज्य सरकार ने बेहतर कार्य किया है, जिसके चलते बीपीएल की सीमा को एक लाख 80 हजार प्रति परिवार तक लाया गया, वहीं बुढ़ापा पेंशन ढ़ाई हजार रुपये की गई. महिलाओं को 50 प्रतिशत पंचायती राज में आरक्षण दिया गया. 75 प्रतिशत रोजगार प्राइवेट कंपनियों में सुनिश्चित किया गया.

बीसी-ए को 8 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. ये सभी वायदे जो भाजपा-जजपा के घोषणा पत्र में थे, उन सभी को पूरा करने का कार्य तीन सालों में किया गया तथा शेष वायदों को भी क्रमबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश के चार जिलों में 44 हजार मीट्रिक टन सरकारी गेहूं जो गोदामों में बर्बाद हुआ है, उस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. फाइनेंस डिपार्टमेंट व जिला प्रशासन के सहयोग से एक महीने में रिपोर्ट तैयार कर ये पता लगाया जाएगा कि 44 हजार मीट्रिक गेहूं खराब होने के पीछे क्या कारण रहे.

ये भी पढ़ें- पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के बयान पर विज का पलटवार, बोले- अगर अपराधी हरियाणा से तो आप सरेंडर क्यों नहीं कर देते

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस मामले में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गुजरात चुनाव पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस पार्टी लोकसभा में 40 से 45 सीटों तक सिमट गई है. हरियाणा में भी आदमपुर सीट कांग्रेस हार चुकी है. आम आदमी पार्टी पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंजाब में खराब कानून व्यवस्था तथा प्रदेश की खराब आर्थिक हालात आम आदमी पार्टी की असफलता को दर्शाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details