हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस-बीजेपी मिलकर भी हमें पीछे नहीं छोड़ सकती- दुष्यंत चौटाला - हरियाणा समाचार

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में हमारा गठबंधन सबसे ज्यादा सीटें जीतेगा. साथ ही उन्होने सांसद धर्मबीर सिंह और श्रुति चौधरी को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी बड़ा मौनी बाबा करार दिया है.

दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रत्याशी, हिसार

By

Published : Apr 27, 2019, 12:48 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 12:53 PM IST

भिवानी: लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियां जीत का दावा ठोक रही हैं. इस कड़ी में जेजेपी के हिसार से प्रत्याशी और सांसद दुष्यंत चौटाला ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि अगर कांग्रेस-बीजेपी मिलकर भी चुनाव लड़ ले तो भी आपको पीछे नहीं छोड़ सकती.

दुष्यंत चौटाला भिवानी में गठबंधन प्रत्याशी स्वाति यादव के लिए वोटों की अपील कर रहे थे. शनिवार को चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस बार लोकसभा में हमारा गठबंधन सबसे ज्यादा सीट जीतेगा. साथ ही उन्होने सांसद धर्मबीर सिंह और श्रुति चौधरी को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी बड़ा मौनी बाबा करार दिया.

दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रत्याशी, हिसार

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद लोकसभा: 27 प्रत्याशी आजमा रहे हैं किस्मत, जाने नाम और निशान

दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं से गठबंधन प्रत्याशी स्वाति यादव के लिए जी-जान से जुटने की अपील की. दुष्यंत ने कहा कि आज प्रदेश में गठबंधन का एकतरफा माहौल है. साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी जीत पक्की मान कर घर ना बैठे और अंतिम समय तक लोगों के संपर्क में रहें. दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के चुनावी दौरों पर भी निशाना साधा है.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी का आम आदमी पार्टी से गठबंधन है. जेजेपी लोकसभा की 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं आप 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Last Updated : Apr 27, 2019, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details