हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले- शाम तक मिलेंगे नए मंत्रियों को विभाग - हरियाणा कैबिनेट विस्तार

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कैबिनेट विस्तार को लेकर कहा है कि कल नए मंत्रियो को शपथ दिलवा दी गई (Haryana Cabinet Expansion) है. रही बात विभाग के बंटवारे की तो आज शाम तक मंत्रियों को विभाग सौंप दिए जाएंगे.

Dushyant Chautala On HARYANA CABINET EXPANSION
लोगों की समस्याएं सुनते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

By

Published : Dec 29, 2021, 1:57 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 7:18 PM IST

भिवानी: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बुधवार को भिवानी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देवीलाल सदन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मंत्रीमंडल का विस्तार कर दिया गया है. भाजपा व जजपा का एक-एक मंत्री बना दिया गया (Dushyant Chautala On Haryana Cabinet Expansion) है. आज शाम तक मंत्रियों को विभाग भी दे दिए जाएंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कल नए मंत्रियो को शपथ दिलवा दी गई है और विभाग आज शाम तक मिलने की संभावना है.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दो सालों में दोनो पार्टियों ने मिलकर प्रदेश में अच्छे कार्य किए है. वहीं वृद्धा पेंशन के बारे में उन्होंने कहा किसी भी बुजुर्ग की पेंशन नही कटेगी. उन्होंने कहा कि पिछली हुड्डा सरकार में नई पॉलिसी बनाई गई थी कि जिन बुजुर्ग दंपति की आय दो लाख से अधिक है उनकी पेंशन बंद कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी बुजुर्ग की पेंशन बंद हो तो वे डीसी को प्रार्थना पत्र दें. वे इस मामले में करवाई करके पेंशन ठीक कर देंगे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार: कमल गुप्ता और देवेंद्र बबली बने मंत्री, छोटा होगा अनिल विज का पोर्टफोलियो?

भिवानी के देवीलाल सदन में पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निवारण भी किया. चौटाला ने इस दौरान कहा कि गठबंधन की सरकार लगातार विकास करवा रही है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान भी विकास हुआ है. अब परिस्थिति और अधिक सुधरी है तो अगर ओमीक्रोन नहीं आया तो विकास की डगर और तेज होगी.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 29, 2021, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details