भिवानी: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बुधवार को भिवानी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देवीलाल सदन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मंत्रीमंडल का विस्तार कर दिया गया है. भाजपा व जजपा का एक-एक मंत्री बना दिया गया (Dushyant Chautala On Haryana Cabinet Expansion) है. आज शाम तक मंत्रियों को विभाग भी दे दिए जाएंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कल नए मंत्रियो को शपथ दिलवा दी गई है और विभाग आज शाम तक मिलने की संभावना है.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दो सालों में दोनो पार्टियों ने मिलकर प्रदेश में अच्छे कार्य किए है. वहीं वृद्धा पेंशन के बारे में उन्होंने कहा किसी भी बुजुर्ग की पेंशन नही कटेगी. उन्होंने कहा कि पिछली हुड्डा सरकार में नई पॉलिसी बनाई गई थी कि जिन बुजुर्ग दंपति की आय दो लाख से अधिक है उनकी पेंशन बंद कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी बुजुर्ग की पेंशन बंद हो तो वे डीसी को प्रार्थना पत्र दें. वे इस मामले में करवाई करके पेंशन ठीक कर देंगे.