हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CAA पर मचे बवाल को डिप्टी सीएम ने बताया गलत, बोले- नहीं छिनेगी किसी की नागरिकता - dushyant chautala on caa

रविवार को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भिवानी पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश के लिए सही है. उन्होंने इसका समर्थन करते हुए कहा कि इस कानून से देश के किसी नागरिक की नागरिकता नहीं जाएगी.

dushyant chautala
dushyant chautala

By

Published : Dec 22, 2019, 5:14 PM IST

भिवानी:डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार भिवानी पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने सीएए का समर्थन किया और कहा कि इससे हिंदुस्तान के किसी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छिनेगी. उन्होंने कहा कि केवल कुछ लोग देश की व्यवस्था बिगाड़ने के लिए इसका विरोध कर रहे हैं.

'राइस मिलों की अभी प्राइमरी वेरिफिकेशन हुई है'
बता दें कि रविवार को दुष्यंत चौटाला भिवानी के देवीलाल सदन पहुंचे. यहां उन्होंने जेजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने राइस मिलों की वेरिफिकेशन के बारे में स्पष्ट किया और कहा कि अभी तीसरी नहीं केवल प्राइमरी वेरिफिकेशन हुई है.

CAA पर मचे बवाल को दुष्यंत ने बताया गलत, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि ये स्टॉक सरकार का है और जांच स्टक जांचने के लिए मिलर्स को सूचना देकर लॉटरी सिस्टम से होगी. दुष्यंत ने कहा कि गठबंधन सरकार के 50 दिन बेहतरीन रहे हैं और आगे इससे भी बेहतर तरीके से जनहित की योजना बनाकर सरकार चलेगी.

ये भी पढ़ें- युद्ध की धमकियां देने वाले पाक को विज की चेतावनी, कहा- पिछली बार से होगा ज्यादा बुरा हाल

'हमारा टारगेट हर परिवार तक पहुंचना है'
इस दौरान मीडिया से रूबरू हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी ने संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाया हुआ है. जिसकी शुरुआत दिग्विजय चौटाला और निशान सिंह ने की है. उन्होंने कहा कि हमारा टारगेट प्रदेश के हर घर तक पहुंच कर लोगों को पार्टी से जोड़ना और संगठन को मजबूत करना है.

'पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा'
उन्होंने कुछ दिन पहले हुई ओलावृष्टि को लेकर कहा कि इसको लेकर स्पेशल गिरदावरी करवाई जा रही है और पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार के 50 दिन बहुत ही बेहतर रहे हैं और आगे चलकर इससे भी बेहतर तरीके से जनता के लिए योजनाएं बनाकर सरकार चलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details