भिवानी: अपनी बेटी को शराबी दामाद के साथ ससुराल भेजने से मना करना एक परिवार को भारी पड़ गया. पत्नी को साथ नहीं भेजने से गुस्साए शराबी पति ने अपने ससुर, सास और साले पर तलवार से हमला कर दिया. हमले में सास, ससुर, साले और पत्नी को कई चोटें आई हैं.
भिवानी के चांग गांव का मामला
मामला भिवानी के चांग गांव का है. जहां पीड़िता की शादी नरवाना क्षेत्र के धमतान गांव निवासी विक्रम से हुई थी. पिछले काफी दिनों से पति-पत्नी में मनमुटाव चल रहा था. जानकारी के मुताबित विक्रम पहले भी कई बार अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर चुका है. जिससे नाराज होकर ही वो वापस अपने मायके आ गई थी.
शराबी पति ने पत्नी के परिवार पर किया हमला
तीन रोज पहले विक्रम अपनी पत्नी को लेने चांग गांव आया था, लेकिन बेटी के परिजनों ने विक्रम को खाली हाथ वापस भेज दिया. इस बात से नाराज विक्रम तीन दिन बाद दोबारा अपनी पत्नी के मायके आया. इस बार वो अपने दो और साथियों के साथ गांव आया. पीड़ित परिवार कुछ समझ पता इससे पहले विक्रम ने उन पर तलावर से हमला कर दिया और फिर मौके से फरार हो गया.