भिवानी: अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए भिवानी पुलिस का छापेमारी अभियान जारी है. इसी अभियान के तहत भिवानी पुलिस ने तीन महीने में नशीले पदार्थों, अवैध हथियारों, अवैध शराब का कारोबार करने वालों और जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 219 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. भिवानी पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तीन महीने के दौरान भिवानी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत 25 मामले दर्ज कर 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जिनसे 30 अवैध पिस्तौल, 44 जिंदा कारतूस, एक रिवॉल्वर, एक देसी कट्टा और दो मैगजीन बरामद की हैं. इसके अलावा नशीले पदार्थों की तस्करी के 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर 17 एफआईआर दर्ज की गई है. जिनसे 855 ग्राम चरस, 29 किलो 140 ग्राम डोडा पोस्ट, 102 ग्राम हेरोइन, 262 ग्राम अफीम बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 91 मामले दर्ज कर 102 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.