भिवानी: वीरवार को भिवानी पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार है. पुलिस ने नशा तस्कर के कब्जे से एक किलोग्राम अफीम और 510 ग्राम चरस बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तस्कर से बरामद अफीम की कीमत करीब पांच लाख और चरस की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ये नशीला पदार्थ नेपाल से लाया था. इस नशे को वो हिसार और हांसी में बेचने की फिराक में था.
इस बारे में भिवानी सीआईए स्टाफ वन के इंचार्ज इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि भिवानी पुलिस ने नशे के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया हुआ है. इसकी के तहत पुलिस की टीम मुंढाल के पास गश्त पर थी. इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति दिल्ली नंबर की गाड़ी में रोहतक की तरफ से आ रहा है, जिसकी गाड़ी में नशीला पदार्थ है. पुलिस टीम ने मुंढाल में नाकाबंदी करके सूचना के आधार पर दिल्ली नंबर की गाड़ी को रुकवाया.