भिवानी: हरियाणा में ड्रोन खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने ड्रोन पायलट प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये प्रशिक्षण किसानों को निशुल्क दिया जाएगा. इसके साथ किसानों के रहने और उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी विभाग की तरफ से की जाएगी. भिवानी के उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में घोषणा की थी कि राज्य के 500 बेरोजगार युवाओं और किसानों को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इसी घोषणा के मद्देनजर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने किसानों और बेरोजगार युवाओं को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है. भिवानी जिले में 23 युवाओं और किसानों को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस बारे में सहायक कृषि अभियंता नसीब सिंह धनखड़ ने बताया कि 18 से 45 वर्ष साल तक के किसान और बेरोजगार युवा इस ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये प्रशिक्षण 2 चरणों में कुल 8 दिन में पूरा कराया जाएगा.