भिवानी: जिले में पानी की किल्लत से हर कोई वाकिफ है. लेकिन भिवानी की अनाज मंडी के सामने स्थित कॉलोनी में इन दिनों पीने का पानी व्यर्थ सड़क पर बह रहा है, जिसके चलते एक तरफ तो पीने के पानी की समस्या बनी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय दुकानदारों को भी खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसा नहीं है कि इस समस्या को लेकर अधिकारियों को अवगत ना करवाया हो. स्थानीय दुकानदारों इसको इसके समाधान को लेकर दरख्वास्त लगा चुके हैं, लेकिन पीने का पानी बिना किसी प्रयोग के सड़क पर ही बहता जा रहा है. लोगों ने जल विभाग से इस समस्या के हल किए जाने की मांग की है. इस बारे में स्थानीय दुकानदार नरेश ने बताया कि पिछले कई दिनों से यहां पर पीने का पानी व्यर्थ सड़क पर बह रहा है.
रोजाना हजारों लीटर पाने का पानी हो रहा बर्बाद, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान इसके चलते स्थानीय दुकानदारों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि दिन भर में यहां से हजारों वाहन गुजरते है, जिससे पानी के छींटे ग्राहकों पर लगते हैं, जिससे उनकी दुकानदारी भी खराब होती है. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी कई बार यहां का निरीक्षण कर चुके है, लेकिन ये समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- दुल्हे ने ऑल्टो की जगह मांगी क्रेटा गाड़ी, नहीं मिली तो बारात लेकर नहीं पहुंचा
उन्होंने विभाग से इस समस्या के जल्द समाधान किए जाने की मांग की है. गौरतलब है कि जहां एक तरफ शहर की कई कॉलोनियों में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है तो वही दूसरी तरफ सड़क पर बह रहा व्यर्थ पीने का पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. अधिकारियों द्वारा बार-बार निरीक्षण किए जाने के बाद समस्या का हल न होना कही न कही विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्र चिह्न लगा रहा है.