हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में गर्मियों से पहले ही शुरू हुई पानी की किल्लत, अब एक दिन छोड़कर होगी पेयजल सप्लाई - Bhiwani latest news

गर्मियों के आने से पहले ही भिवानी में पेयजल संकट (Drinking water shortage in Bhiwani) गहराने लगा है. जनस्वास्थ्य विभाग ने पेयजल किल्लत को देखते हुए मार्च में एक दिन छोड़कर पेयजल सप्लाई करने का निर्णय लिया है. भिवानी में पानी की राशनिंग नहरी पानी की कमी के कारण शुरू की गई है.

Drinking water shortage in Bhiwani
भिवानी में गर्मियों से पहले ही शुरू हुई पेयजल किल्ल्त

By

Published : Mar 11, 2023, 2:00 PM IST

भिवानी में पानी की राशनिंग शुरू

भिवानी: मौसम में बदलाव के साथ बढ़ती गर्मी को देखते हुए पेयजल की डिमांड भी बढ़ी है लेकिन नहरी पानी की कमी के कारण जनस्वास्थ्य विभाग भिवानी ने अभी से पानी की राशनिंग शुरू कर दी है. यह व्यवस्था पूरे मार्च महीने में जारी रहेगी. ऐसे में भिवानी के लोगों को अगले दो सप्ताह तक पानी की कमी से जूझना पड़ेगा. इससे भिवानी में पेयजल सप्लाई अब एक दिन छोड़कर की जाएगी. जनस्वास्थ्य विभाग भिवानी ने यह निर्णय ​लिया है.

जनस्वास्थ्य विभाग के जूनियर इंजीनियर सचिन कुमार ने बताया कि भिवानी में भूमिगत जल खारा है. यही कारण है कि भिवानी को पेयजल के लिए नहरी पानी पर निर्भर रहना पड़ता है और अब नहरी पानी की सप्लाई कम होने के कारण मजबूरन पेयजल की राशनिंग करनी पड़ रही है. विभाग ने लोगों से पानी बर्बाद ना करने की अपील की है.

पढ़ें:Haryana Corona Update: हरियाणा में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, कई जिलों में हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या

भिवानी की मुख्य कॉलोनियों हालु बाजार, हाउसिंग बोर्ड, विद्या नगर, डीसी कॉलोनी, विजय नगर, कीर्ति नगर, लोहड़ बाजार क्षेत्रों में अब एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई की जाएगी. ऐसे में उन्होंने आम जनता से अपील की है कि पानी का समुचित प्रयोग करें. विभाग का दावा है कि नहरी पानी की सप्लाई सामान्य होने पर भिवानी में पेयजल सप्लाई सामान्य हो जाएगी.

भिवानी निवासी राजेश, मनफूल इंदौरा, पुनीत मेहता ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग भिवानी द्वारा पानी की राशनिंग के बाद भिवानी के लोगों को पीने के पानी व रोजमर्रा की जरूरत के पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा. लोग भिवानी में अवैध कनेक्शन व पानी की बर्बादी रोकने की मांग कर रहे हैं. भिवानी में पानी की सप्लाई और इसकी मॉनिटरिंग सही होने पर हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पानी पहुंच सकेगा. इसके साथ ही राज्य सरकार को चाहिए कि भिवानी जैसे रेगिस्तानी क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई नहरी माध्यम से बेहतर करे, ताकि इस क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके.

पढ़ें:हरियाणा में करवट लेने वाला है मौसम, इस तारीख से कई इलाकों में बारिश की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details