भिवानी का पानी अब पीने लायक नहीं रहा. स्वास्थ्य विभाग ने भिवानी में पानी के सैंपल लिए थे. जिनकी रिपोर्ट चौंकाने वाली आई है. ज्यादातर कॉलोनियों के सैंपल जांच में फेल मिले हैं. यहां तक कि आरओ के भी सैंपल फेल आए हैं. भिवानी स्वास्थ्य विभाग ने शहर से पानी के सैंपल लिए थे, ताकि जानकारी रहे कि कहां पानी कितना खराब आ रहा है. पानी खराब आने की वजह से शहर में पीलिया, उल्टी दस्त के मरीज बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं.
जिसे देखते हुए भिवानी स्वास्थ्य विभाग ने ये अभियान चलाया था. जिसके नतीजे चौंकाने वाले मिले हैं. स्थानीय लोगों को मुताबिक पीने का पानी बहुत ही गंदा आ रहा है. इसकी शिकायत वो कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक कर चुके हैं, लेकिन किसी ने भी उनकी इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया. लोगों कहा कि पीने के पानी की समस्या को लेकर वो कई बार जाम भी लगा चुके हैं, लेकिन आश्वासन देकर जाम खुलवा लिया जाता है.