भिवानी: जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है. वैसे-वैसे पानी की खपत भी बढ़ रही है. इसी के चलते भिवानी के उपायुक्त नरेश नरवाल ने नागरिकों से पेयजल की बर्बादी ना करने की अपील की है. उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वो पेयजल से ना तो वाहन धोएं और ना ही पशुओं को नहलाएं. जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक भिवानी में करीब 1 लाख 96 हजार 834 पानी के कनेक्शन हैं.
इनमें ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख 54 हजार 10 तथा शहरी क्षेत्र में 42 हजार 824 कनेक्शन हैं. इन वैध कनेक्शन के अलावा इससे दोगुने कनेक्शन ऐसे हैं, जिनका विभाग में रिकॉर्ड दर्ज नहीं है. कुल मिलाकर भिवानी में करीब तीन लाख पेयजल कनेक्शन हैं, जिनसे पेयजल की आपूर्ति होती है. हालांकि उपायुक्त नरवाल ने सिंचाई विभाग और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो जलघरों के टैंकों व पशुओं के लिए तालाबों में क्षमता के अनुरूप पानी स्टोर करें.