हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में पेयजल के करीब दो लाख कनेक्शन, इससे ज्यादा अवैध, डीसी ने लोगों से की ये खास अपील - भिवानी में पेयजल की बर्बादी

पानी की बढ़ती किल्लत को देखते हुए भिवानी के उपायुक्त नरेश नरवाल ने लोगों से पेयजल की बर्बादी ना करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वो पेयजल से ना तो वाहन धोएं और ना ही पशुओं को नहलाएं.

drinking water problem in bhiwani
drinking water problem in bhiwani

By

Published : May 20, 2023, 10:23 PM IST

भिवानी: जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है. वैसे-वैसे पानी की खपत भी बढ़ रही है. इसी के चलते भिवानी के उपायुक्त नरेश नरवाल ने नागरिकों से पेयजल की बर्बादी ना करने की अपील की है. उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वो पेयजल से ना तो वाहन धोएं और ना ही पशुओं को नहलाएं. जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक भिवानी में करीब 1 लाख 96 हजार 834 पानी के कनेक्शन हैं.

इनमें ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख 54 हजार 10 तथा शहरी क्षेत्र में 42 हजार 824 कनेक्शन हैं. इन वैध कनेक्शन के अलावा इससे दोगुने कनेक्शन ऐसे हैं, जिनका विभाग में रिकॉर्ड दर्ज नहीं है. कुल मिलाकर भिवानी में करीब तीन लाख पेयजल कनेक्शन हैं, जिनसे पेयजल की आपूर्ति होती है. हालांकि उपायुक्त नरवाल ने सिंचाई विभाग और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो जलघरों के टैंकों व पशुओं के लिए तालाबों में क्षमता के अनुरूप पानी स्टोर करें.

ये भी पढ़ें- भूमिगत पाइप लाइन योजना के तहत होती है पानी की बचत, सरकार देती है 50 प्रतिशत अनुदान, जानें कैसे करें अप्लाई

ताकि पेयजल की किल्लत ना हो. जनस्वास्थ्य और नहरी विभाग द्वारा वाटर टैंकों व जोहड़ों में पानी भी डाला भी जा रहा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो पेयजल से ही बाइक, कार या अन्य वाहन धोते हैं. इससे पीने के पानी की बर्बादी होती है और पेयजल का संकट बन जाता है. ऐसे में उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि वो पेयजल से ना तो पशु नहलाएं और ना ही वाहन धोएं, ताकि गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत की स्थिति ना बने और सभी को पानी मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details