भिवानी:जिले के गांव उमरावत में पानी का जलस्तर इतना नीचे जा चुका है कि पानी इस गांव के लोगों के लिए सपना बन गया है. एक तरफ कोरोना जैसी भंयकर महामारी तो दूसरी तरफ गहराता जलसंकट दोनों के भय ने गांववासियों को घुट-घुटकर मरने पर विवश कर दिया है.
गांव मे पानी सप्लाई के नाम पर एक जलघर बना हुआ है, जिसमे केवल एक टैंक बना है. जो जनसंख्या के हिसाब से नाकाफी है. पिछले तीन महीनों से गांवों के नलकूपों से पानी की एक बुंद को देखने के लिए ग्रामीणों की आंखें तरस गई हैं. ग्राम पंचायत से लेकर संबंधित अधिकारियों, विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री तक को समस्या से अवगत करवाने के बाद भी हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं. गांव के लोगों को निजी टैंकरों से 400-500 रुपयों मे पानी खरीदकर अपना और पशुओं का काम चलाना पड़ रहा है.