भिवानी: एक तरफ जहां सरकार व पुलिस, साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दिन-रात एक किए हुए है. वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग चंद रुपयों के लालच में इन जालसाजों के चक्कर में फंसकर अपनी ही कमाई खो देते हैं. ऐसा ही एक मामला भिवानी से भी सामने आया है, जहां कुछ लोगों ने ड्रीम-11 ऐप पर एक करोड़ रुपये जितवाने के नाम पर भिवानी के कलिंगा गांव निवासी जयकुमार से एक लाख रुपये ठग (Dream 11 Fraud in Bhiwani) लिए.
साईबर क्राईम पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिनसे 32 हजार रुपये भी बरामद किए गए है. भिवानी के साइबर क्राइम थाना प्रबंधक विकास ने बताया कि जिले के गांव कलिंगा निवासी जयकुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है कि करीब 6 माह पहले ध्रुव नामक एक व्यक्ति से उसकी फोन पर बातचीत हुई थी. जिसने ड्रीम-11 ऐप पर टीम बनवाकर 1 करोड रुपए जिताने के नाम पर उससे समय-समय पर गूगल पे के द्वारा एक लाख रुपये ठग लिए.(Cyber fraud case in Bhiwani).
पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश निवासी शिवम व हिमांशु के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने मित्र ध्रुव के साथ खुद के खर्चों को पूरा करने के लिए एक योजना बनाई थी. जिसमें आरोपियों ने ड्रीम-11 ऐप पर अन्य आईडी पर उनसे संपर्क करके उनकी टीम बनवाने व पैसा लगाकर अधिक रुपए कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी की अंजाम दिया. जिसमें आरोपी ध्रुव ने भिवानी निवासी जयकुमार से संपर्क किया और उससे एक लाख रुपये ठग लिए.
साइबर क्राइम थाना प्रबंधक विकास ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी वित्तीय और निजी जानकारी साझा न करें. उन्होंने कहा कि बैंक संबंधी किसी भी कार्य के लिए अपने खाते से संबंधित ब्रांच में जाकर संपर्क करें. किसी भी व्यक्ति के साथ किसी प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी होने पर 1930 पर कॉल करें या संबंधित थाने में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर इसकी शिकायत अवश्य दर्ज करवाएं.
ये भी पढे़ं:पानीपत में भतीजे ने चाचा-चाची को मारी गोली, जमीनी विवाद बना वजह