भिवानी:आत्मनिर्भर भारत और लोकल फॉर वोकल को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा 27 फरवरी से 2 मार्च तक इंडियन टॉय फेस्टिवल-2021 का आयोजन करवाया जा रहा है. ऑनलाइन तरीके से आयोजित इस मेले में विभिन्न छात्र, स्कूल, अध्यापक व अन्य प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. चुने गए सफल प्रतिभागियों को अब इंडियन टॉय फेस्टिवल-2021 में शिक्षा पर आधारित खिलौनोंं को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा.
इसी के तहत भिवानी की डॉ. अनीता शर्मा की टीम का चयन इस प्रदर्शनी के सफल प्रतिभागियों के रूप में हुआ है. जिन्होंने विज्ञान, कला, गणित, भूगोल, इतिहास व साहित्य विषयों पर अपने खिलौनें तैयार किए हैं. जिन्हें 27 फरवरी से 2 मार्च तक ऑनलाइन तरीके से आयोजित होने वाले इंडियन टॉय फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जाएगा. इन खिलौनों को उन्होंने स्कूली बच्चों व अध्यापकों की मदद से तैयार किया है.
खेल-खेल में शिक्षा देना है अपनी परंपरागत सांस्कृतिक धरोहर: डॉ. अनीता शर्मा
इंडियन टॉय फेस्टिवल-2021 में अपनी प्रतिभागिता के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. अनीता शर्मा व उनकी टीम के सदस्यों शिक्षिका हेमंत, छात्र तेजस व छात्रा निधि व जाह्नवी ने बताया कि आज हमारी आधुनिक शिक्षा प्रणाली में कम्प्यूटर, तकनीक व इंटरनेट ने महत्वपूर्ण जगह बनाई है. ऐसे में हम खिलौनों के माध्यम से शिक्षा देने वाली अपनी पंरपरागत व सांस्कृतिक धरोहर को भी इंडियन टॉय फेस्टिवल-2021 के माध्यम से दर्शा रहे हैं. क्योंकि नई शिक्षा नीति के अनुसार आधुनिक तकनीक के साथ खेल-खेल में शिक्षा देने की परंपरा को आगे बढ़ाने का उद्देश्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें:भिवानी: डीएलएड परीक्षाएं दो मार्च से होंगी शुरू